विकिपीडिया वार्ता:सम्मेलन/हिंदी विकिपीडिया के प्रचार एवं प्रसार हेतु सामग्री

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

हिंदी विकिपीडिया के प्रचार एवं प्रसार हेतु सामग्री[संपादित करें]

मित्रों हाल ही में मुझे हिंदी विकिपीडिया के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु तथा हिंदी विकिपीडिया एवं अन्य विकिपीडिया भाषाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु भोपाल में , हिंदी भाषा को लेकर होने वाले एक कार्यक्रम तूर्यनाद जो कि मौलाना अब्दुल कलाम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ था , का अवसर मिला .सबसे गंभीर समस्या जो मैंने पाई वह यह कि हिंदी विकिपीडिया के प्रचार प्रसार हेतु प्रिंट करने योग्य कोई भी सामग्री पहले से उपलब्ध नहीं थी ना ही किसी प्रकार का कोई ppt या कोई भी प्रिंट करने लायक पोस्टर उपलब्ध था इस बारे में मैंने कई सदस्यों से जानने की और व्यक्तिगत रूप से भी जानने की कोशिश की कि यदि कोई सामग्री उपलब्ध हो वह मिल सके ताकि सारा ध्यान अन्य व्यवस्था में दिया जाए न कि इन्हें बनाने और इकट्ठा करने में हालांकि मुज़म्मिल जी द्वारा पूर्व में इस तरह का किया हुआ कार्य काफी मददगार हुआ जिसके लिए वे वाकई साधुवाद के पात्र हैं , बहरहाल किसी तरीके से मैंने अपनी क्षमता और ज्ञान के आधार पर कुल 10 से 12 पन्नों का पीपीटी तैयार किया जिसमें से तीन से चार फ्लाइट विकी लव्स मोनुमेंट्स कार्यक्रम के तथा संपर्क आदि को लेकर कुछ स्लाइडर थी लेकिन तकरीबन 8 से 9 स्लाइड्स इस तरीके की तैयारी है कि यदि कोई विकिपीडिया इस तरीके के कार्यक्रम में कोई प्रस्तुति देना चाहे तो उसे मेरी तरह सामग्री ढूंढने में कम कठिनाई हो . शीघ्र ही इसे मैं अपने द्वारा तैयार की गई पीपीटी स्लाइड विकिपीडिया पर अपलोड कर दूंगा साथ ही कुछ पोस्टर्स जिनकी भी ऐसे कार्यक्रमों में आवश्यकता होती है जो मैंने डिज़ाइन किए हैं उन्हें भी मैं कॉमंस पर डाल दूंगा ताकि इस तरीके के कोई भी कार्यक्रम भविष्य में किए जाएं तो कम से कम पोस्टर्स तथा प्रचार प्रसार सामग्री हेतु ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े। सभी सदस्यों से और अधिक सहयोग तथा सुधार हेतु सुझाव अपेक्षा रखता हूं -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 16:44, 11 सितंबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]

सुयश जी, आपका धन्यवाद कि आपने हिन्दी विकिपीडिया का एक पी पी टी तय्यार किया। कृपया उसका पी डी एफ़ तय्यार करके कॉमन्ज़ पर अपलोड कीजिए। वैसे मैंने २०१५ में एक पोस्टर भी बनाया था, जिसे आप यहाँ देख सकते हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 17:01, 11 सितंबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
सुयश द्विवेदी जी व मुज़म्मिल जी, इन प्रयासों के लिए समस्त हिंदी विकिपीडिया की ओर से आप दोनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। आपके इन प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए, कम ही होगी। --अनामदास 05:28, 14 सितंबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]

@ अनामदास जी धन्यवाद ,आज ही विकिमीडिया - भारत का लोगो बनाया है,कृपया अवलोकन करें। -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 05:45, 14 सितंबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]

विकिमीडिया-भारत का लोगो,विकिमिडिया परिवार के साथ
सुयश जी, आपका धन्यवाद! मैंने आपके बहुमूल्य चित्र का अपने सदस्यपृष्ठ पर एक प्रारंभिक उपयोग भी कर लिया है। आशा है कि ये चित्र कई और सदस्यों, लेखों और परियोजनाओं में काम आएगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 20:03, 14 सितंबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]

अनामदास जी मुज़म्मिल जी धन्यवाद! , 2x5 फ़ीट आकार का पोस्टर जो कि दरवाजों के किनारे तथा स्टेज में कोने पर लगाने हेतु उपयुक्त सुयश द्विवेदी (वार्ता) 16:23, 17 सितंबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]