विकिपीडिया वार्ता:इण्टरनेट पर हिन्दी के साधन

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मित्रों मेरे विचार से इस पन्ने पर जिन टूल्स अथवा वेब सेवाओं का जिक्र है, उनमें से जिन पर विकिपीडिया पर लेख है उनके बाहरी लिंक देने की बजाय मौजूदा लेखों पर लिंक लगाया जाये। --ePandit २३:४२, १६ दिसंबर २००९ (UTC)

अच्छा सुझाव है। आप ऐसा करना शुरू ही कर दीजिये। मैं भी समय-समय पर ऐसा करता रहूँगा। -- अनुनाद सिंहवार्ता ०४:१२, १७ दिसंबर २००९ (UTC)
सदस्य:अनुनाद सिंहजी क्या आपने इपण्डित-महोदय के परामर्श पर कुछ कार्य किया था या अब कर सकते हैं? मैं इसलिये पुछ रहा था क्योंकि मुझे ऐसा पृष्ठ संस्कृत में भी बनाने की इच्छा है। परन्तु इन उपकरणों के विषय में मेरा अधिक ज्ञान नहीं। अस्तु। ॐNehalDaveND 14:47, 22 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]