विकिपीडिया:हिंदी विकि सम्मेलन 2020/रिपोर्ट/AshokChakra

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हिंदी विकि सम्मेलन 2020
प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
AshokChakra (वार्ता योगदान)
प्रतिभागी

परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०२० में आपका अनुभव कैसा रहा तथा सम्मेलन से आपने क्या सीखा?
सम्मेलन का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। बहुत सारी नयी चीजें सीखने को मिली जैसे:
  • निर्वाचित लेख, चित्र, समाचार आदि के बारे में विस्तार से जाना तथा विकिस्रोत के बारे में बहुत कुछ नया सीखने को मिला।
  • कॉमन्स पर नई पुस्तकें अपलोड करना सीखा, स्वरूपण, चित्र संपादन सीखा व परापूर्णन की पद्धति को समझा।
  • विकिपुस्तक पर विभाग तथा अलमारी के उपयोग को जाना। विकिविश्वविद्यालय के बारे में भी नई चीजें जानने को मिली।
  • कॉमन्स पर मुद्राधिकार नीति को विस्तारपूर्वक जाना। एसवीजी चित्रों का अनुवाद करना सीखा।
इन सभी के अतिरिक्त कई अन्य चीजें सीखने को मिली।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
अगले 12 महीनों में एक निर्वाचित लेख तथा 100+ लेख का उद्देश्य तय किया है, बाकी यहाँ देखा जा सकता है।

समीक्षा/Review

सम्मलेन के आयोजन पर आपका अनुभव कैसा रहा?
सम्मेलन का आयोजन बहुत ही बढ़िया तरीके से किया गया और सफल रहा, इसके लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई!
आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
इस सम्मेलन से मैंने अलग-अलग जगहों से आए विकिपीडियन्स को जाना, उनसे कई चीजें सीखने को मिली। मेरे खयाल से जो इस सम्मेलन का उद्देश्य था वो पूरा हुआ है।
और खाना-पीना-रहना सब बढ़िया था।
आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
हालांकि सभी चीजें बेहतर थी पर होटल के स्थानीय कारणों से प्रस्तुतियों में थोड़ा विलंब हुआ।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
अंत में मैं यही कहना चाहूँगा की आयोजन बहुत ही बढ़िया रहा, इसके लिए आयोजकों को धन्यवाद!