विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन/पुरालेख 2
यह पुरानी चर्चाओं का पुरालेख है। इस पन्ने की सामग्री को संपादित न करें अगर आप कोई नई चर्चा आरंभ करना चाहते हैं अथवा किसी पुरानी चर्चा को पुनः आगे बढ़ाना चाहते हैं, कृपया यह कार्य वर्तमान वार्ता पन्ने पर करें। |
पुरालेख 1 | पुरालेख 2 | पुरालेख 3 |
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: मतदान चल रहा है...
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: नमन मिश्रा (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
मैने हिंदी विकिपीडिया में आज ही नया खाता बनाया है, मै दिन भर हिंदी विकिपीडिया कि देख रेख़ करता हूं, मै मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से हूं, और मैंने सबसे पहला खाता एक साल पहले बनाया था और वो ये है सदस्य:Nm52664 जिसका मैं पासवार्ड और ईमेल आईडी भूल चुका हूं, फिर मैंने दूसरा खाता बनाया जिसका नाम यह है यह खाता बंद कर दिया हु मेरा दूसरा खाता है हिंदी विकपीडिया में उसको चलाऊंगा अब। मेरा हमेशा चलाने वाला खाता मध्य प्रदेशसंदेश छोड़े! दूसरा खाता बनाने के लिए मुझे माफ़ करिए दूसरा खाता बनाने का कारण यह है कि मुझे हिंदी नाम वाला यूजर नाम चाहिए था जो कि मै हमेशा अब चलाऊंगा मेरे ऊपर भरोसा करिए मै भरोसा नहीं तोड़ूंगा। ये नाम मुझे पसंद नहीं आया इसलिए फिर मैंने अपना ये खाता बनाया कारण यह था कि मुझे हिंदी विकिपीडिया में हिंदी सदस्य नाम से खाता चलाना था और मै अपना काम शुरू से चालू करना चाहता था इसलिए मैंने अपना ये खाता बनाया मै भारतीय हूं और मुझे हिंदी सदस्य नाम से खाता चलाना था, ये गलती है मै मानता हूं मैंने गलती किया है पर अब ऐसी गलती नहीं करूंगा मै भरोसे के काबिल हूं और मुझपे भरोसा करिए एक बार, मै पेज निरक्षण का आवेदन कर रहा हूं क्योंकि मै हर पल विकिपीडिया में चालू रहता हूं और लोग गलत संपादन कर देते है और पेज बना देते है उसे रोकने का या फिर से उस सम्पादन को वापस करने का हक(Reverted) मुझे नहीं है और मैंने छः से ज्यादा लेख लिखे है जो कि सारे सही है मै विकिपीडिया के साथ अच्छे से जुड़ के हिंदी विकिपीडिया को इंग्लिश विकिपीडिया के बराबर ले जाना चाहता हूं मैंने सिर्फ दो दिन में छः लेख लिख डाले है, अगर आप मुझे यह अधिकार देते है तो मै और ज्यादा लेख लिखूंगा और जितने लेख है, मै उन सारे लेखों कि देख भाल करूंगा कृपया मुझे यह अधिकार देते पुनरीक्षक का ताकि मै हिंदी विकिपीडिया को इस ऊंचाई में ले जा सकूं जिस ऊंचाई पर इंग्लिश विकिपीडिया है आप सब के साथ मिल कर, मुझ पर भरोसा करिए मै कोई भी गलती नहीं करूंगा, मेरा खाता भले ही एक दिन पुराना है पर मुझे अनुभव बहुत है, मै सब कर सकता हूं मै बिना खाता बनाएं बहुत सारे सम्पादन किए है। मै इस अधिकार के योग्य हूं, कृपया मुझे ये अधिकार दे एक बार आप मेरे ऊपर भरोसा करिए मै इस पर खरा उतरूंगा। और मै देखता हूं कि हिंदी विकिपीडिया में बहुत कम लोग है जो बार बार गलत सम्पादन को रोकने वाला कोई हो और उस फिर से पहले जैसा कर सके(Reverted) आप प्रबंधक महोदय बस करते है, और कोई नहीं आप मुझे ये अधिकार दीजिए इसे मै रोकूंगा क्योंकि मै हमेशा चालू रहता हूं, मै अपना पूरा समय हिंदी विकिपीडिया को ही देता हूं। कृपया आप मुझे ये अधिकार दीजिए।नमनसंदेश छोड़े! 12:45, 10 अक 09:48, 11 अक्टूबर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Jayprakash12345 (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
मै जयप्रकाश पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन करता हूँ । मेरे द्वारा दिया गया योगदान सकारत्मक है। मेरा योगदान "यहाँ देखे।". धन्यवाद --जयप्रकाश (वार्ता) 21:35, 28 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन —JuniorX2 ChatHello! 02:14, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन - आपके स्पेस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अथक योगदान को देखते हुए। --- चक्रपाणी वार्ता 02:27, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 03:16, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --अनामदास 04:39, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन -- Innocentbunny ;) वार्ता 05:29, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन आपकी योग्यता और प्रतिभा को देखते हुये इस उत्तरदायित्व के लिए मेरा पूर्ण समर्थन है।--माला चौबेवार्ता 06:39, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--सलमा महमूद 10:44, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 12:41, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--मुज़म्मिल (वार्ता) 17:28, 29 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--अनुनाद सिंह (वार्ता) 15:11, 31 अक्टूबर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--जसीम अली अंसारी मुरादाबादी (वार्ता) 14:32, 1 नबम्वर 2016 (UTC) (आपको मेरा पूर्ण समर्थन है।)
- समर्थन --चंद्र शेखर/Shekhar 05:45, 3 नवम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन -- शुभेच्छाः ॐNehalDaveND•✉•✎ 06:29, 3 नवम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन -- अजीत कुमार तिवारी वार्ता 07:37, 3 नवम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--स्वप्निल करम्बेलकर (वार्ता) 06:47, 26 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
विरोध
तटस्थ
टिप्पणी
परिणाम
@Jayprakash12345:Y पूर्ण हुआ- पूर्ण समर्थन होने पर, अधिकार दिया गया। --- चक्रपाणी वार्ता 16:06, 6 नवम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- सभी को समर्थन के लिए धनयवाद। --जयप्रकाश (वार्ता) 06:57, 7 नवम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: आर्यावर्त (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
मैं हाल में हुए परिवर्तन पर नजर रखता हूँ और रोलबैकर हूँ। मैं संपादन और नये बने पृष्ठो की जाँच करता हूँ लेकिन पुनरीक्षक न होने के कारण मैं संपादन/नये पृष्ठो को जाँचा हुआ चिह्नित नहीं कर सकता इसलिए पुनरीक्षको को इसे पुन: जाँचना पड़ता है। दूसरी बात यह है कि मैं आई°पी° से किये गए संपादनो की तो जाँच करता ही हूँ किन्तु सदस्यो के संपादन में लाल कड़ी दिखेगी तो उन्हे जाँचना है या नहीं ये निर्णय करने में आसानी रहेगी और विश्वासु सदस्यों को स्वत: परीक्षित सदस्य बनाने में मदद कर पाउँगा।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 00:59, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन - मैंने जब भी पुनरीक्षक का कार्य करता हु तो अक्सर मुझे सदस्य के द्वारा हटाई गयी बर्बरता को जाच हुआ अंकित करना पड़ता है। सदस्य को यह अधिकार दिया जाना चाहिए तक वह सम्पादनों को जाच हुआ अंकित कर सके। और सदस्य द्वारा दिया गया योगदान सार्थक हो सके। --जयप्रकाश >>> वार्ता 09:09, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन - मैं संस्कृतविकिपीडिया पर प्रबन्धक हूँ, अतः मुझे अनिरीक्षित सम्पादन के आगे रक्तवर्णीय चिह्न दिखता है। उससे मेरा कार्य सरल हो जाता है। मैं सोच ही रहा था कि, हिन्दी विकिपीडिया पर मैं सद्यः परिवर्तन बार बार देखता हूँ। परन्तु संस्कृत के जैसे यहाँ भी मुझे रक्तवर्णीय चिह्न दिखे तो मैं अधिक सरलता से अधिक सम्पादन को जांच सकुं। मैं ये इस लिये कर रहा हूँ कि, वास्तव में ये अधिकार जाँचने के कार्य को सरल एवं गतिशील बनाता है। आर्यावर्तजी को ये अधिकार मिलने से ये कार्य वेगवत् तो होगा ही। ॐNehalDaveND•✉•✎ 10:48, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --(जसीम अली अंसारी (वार्ता) 15:54, 25 दिसम्बर 2016 (UTC))[उत्तर दें]
- समर्थन--अनुनाद सिंह (वार्ता) 15:58, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन----मुज़म्मिल (वार्ता) 16:55, 25 दिसम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन —JuniorX2 ChatHello! 11:47, 28 दिसम्बर 2016 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
Y पूर्ण हुआ आपको यह अधिकार छः माह के लिए दिया गया है। यदि आप उसके बाद भी यह अधिकार जारी रखना चाहें तो २ जुलाई २०१७ से पूर्व एक बार पुनः नामांकन करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:58, 2 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- संजीव जी एसा अन्याय क्युँ?-☆★आर्यावर्त (✉✉) 08:28, 2 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: NehalDaveND (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
में नेहल जी को पुनरीक्षक के लिए नामंकित करता हु। नेहल जी बर्बरता हटाने में सक्रीय है। परंतु इस अधिकार के न होने कारण वह जाँच हुआ अंकित नहीं कर पाते है। और योगदान पूर्ण साकात्मक नहीं हो पाता। --जयप्रकाश >>> वार्ता 14:50, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन --जयप्रकाश >>> वार्ता 14:50, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--☆★आर्यावर्त (✉✉) 15:25, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- (जसीम अली अंसारी वार्ता 15:43, 24 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]
- समर्थन--आशीष भटनागरवार्ता 05:06, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--संजय बेंगाणी
- समर्थन--अनामदास 06:56, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 07:31, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:39, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन ---- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 12:47, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 14:46, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--स्वप्निल करम्बेलकर (वार्ता) 06:47, 26 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--मुज़म्मिल (वार्ता) 16:11, 28 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
- Y पूर्ण हुआ नेहल जी से अनुरोध है कि हिन्दी विकि पर अधिकारों से सीखें और संस्कृत विकि को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:33, 28 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- पूर्ण प्रयास करूँगा कि इस अधिकार का सकारात्मक उपयोग करूँ। इस अधिकार और हिन्दी विकिपीडिया के अन्य विषय पर मैं सर्व से सिखने को तत्पर हूँ। संस्कृत विकिपीडिया किसी दिन हिन्दी जैसा सक्रिय हो इसके प्रयास करता हूँ, करता रहूँगा। सस्नेह धन्यवाद.. ॐNehalDaveND•✉•✎ 05:19, 29 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
स्थिति: वापस लिया
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: स (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
में स जी को पुनरीक्षक के लिए नामंकित करता हु। स जी बर्बरता हटाने में सक्रीय है। परंतु इस अधिकार के न होने कारण वह जाँच हुआ अंकित नहीं कर पाते है। और योगदान पूर्ण साकात्मक नहीं हो पाता। -जयप्रकाश >>> वार्ता 14:51, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- इस नामांकन के लिए आपका धन्यवाद, पर अभी दो तीन महीने तक समय की कमी है और मैं दूसरे प्रकल्पों पर अधिक सक्रिय हूँ। --स (वार्ता) 18:01, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- @स: जी आपको पुनरीक्षक कार्य करने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है यह नामंकन इसलिए किया गया है ताकि आप अपने पुनरीक्षक कार्यो को जाँच हुआ अंकित कर सके। जब आप सकारात्मक योगदान दे रहे है तो यह व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। में तो आपसे केवल अनुरोध कर सकता हु अंतिम निर्णय आपको ही लेना है धन्यवाद --जयप्रकाश >>> वार्ता 15:08, 26 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन -जयप्रकाश >>> वार्ता 14:51, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-☆★आर्यावर्त (✉✉) 15:30, 24 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- (जसीम अली अंसारी वार्ता 15:46, 24 जनवरी 2017 (UTC))[उत्तर दें]
- समर्थन--संजय बेंगाणी
- समर्थन--अनामदास 06:57, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 07:32, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:39, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --आशीष भटनागरवार्ता 12:36, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन ---- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 12:49, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 14:47, 25 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--स्वप्निल करम्बेलकर (वार्ता) 06:49, 26 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--Kaulder (contribs | talk) 07:20, 26 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन----मुज़म्मिल (वार्ता) 16:12, 28 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
- नामांकित सदस्य ने नामांकन वापस लिया।☆★संजीव कुमार (✉✉) 20:01, 30 जनवरी 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: स (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
सदस्य:स जी के योगदानों को देखते हुए, मैं व्यक्तिगत तौर पर इनके सकारात्मक योगदानों का प्रशंसक हूँ। बिना पुनरीक्षण और रोलबैकर अधिकारों के भी इन्होनें सम्पादनों की जाँच में पर्याप्त रुचि दिखाई है। सदस्य मूलभूत विकिनीतियों से भलीभाँति परिचित हैं और तकनीकी रूप से काफ़ी सक्षम हैं।
इनके योगदानों और तकनीकी क्षमता तथा विकिनीतियों के ज्ञान को देखते हुए, इनका पुनरीक्षक और रोलबैकर हेतु एक साथ नामांकन कर रहा।
नामांकित सदस्य से स्वीकृति और अन्य सभी सदस्यों से अपना मत प्रकट करने हेतु अनुरोध करता हूँ।--SM7--बातचीत-- 09:23, 1 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
धन्यवाद, मुझे यह नामांकन स्वीकार है--स (वार्ता) 18:56, 1 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन
- समर्थन--☆★आर्यावर्त (✉✉) 00:22, 2 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- अनुभवी और प्रौद्योगिकी के ज्ञानी हैं। सर्वदा कुछ न कुछ व्यवस्थित करने में व्यस्त रहते हैं। वास्तविक प्रशासक पद के अधिकारी हैं। स-महोदय अभी इतना ही चाहते हैं, तो उनकी योजना में अभी इतना ही होगा। अतः अर्ध मन से समर्थन। ॐNehalDaveND•✉•✎ 19:38, 2 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 03:39, 3 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन -- मेरे विचार से इनके अनुभाव और ज्ञान को देखते हुए मैं तो प्रबंधक दायित्व तक के लिए भी समर्थन में हूँ।--अनामदास 06:00, 3 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन सदस्य को नियमों की जानकारी है। व्यवहार भी अच्छा है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 15:22, 4 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--मुज़म्मिल (वार्ता) 17:17, 4 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन अनुभवी सदस्य और हिंदी के अन्य प्रकल्प पर भी निष्ठावान --जयप्रकाश >>> वार्ता 04:42, 5 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- : समर्थन-- Good luck बुखारी सईद (वार्ता) 15:30, 27 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- टिप्पणियाँ
- स जी पुराने सदस्य हैं। मेरे विचार से इनके अनुभाव और ज्ञान को देखते हुए इन्हें प्रबंधक दायित्व के लिए ही नामांकन किया जाए तो गलत न होगा। यदि वे स्वीकृति दें तो। --अनामदास 10:24, 1 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- मेरा भी यही मत है।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 14:38, 1 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
कृपया अभी के लिए यही करने दें। आप दोनों को धन्यवाद --स (वार्ता) 18:56, 1 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
Y पूर्ण हुआ ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:10, 7 अप्रैल 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: वापस लिया
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: PunjabPunjab (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- समर्थन
- असमर्थन
- असमर्थन: १, २, ३, ४ इन जैसे कुछ सम्पादनो के कारण। और उनकी सम्पादन संख्या केवल १००-१५० है। और अनुभव कि जरुरत है। Dharmadhyaksha (वार्ता) 08:43, 27 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
मुझे भी लगता है कि आपको कुछ और समय और सम्पादन के बाद यहाँ आना चाहिए।--मुज़म्मिल (वार्ता) 07:10, 28 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- टिप्पणियाँ
@PunjabPunjab: जी, क्या आपको लगता है कि आप इसके योग्य है। अर्थात अभी हिन्दी विकिपीडिया पर आपके द्वारा किये गये सम्पादन भी विश्वसनीय नही है तो आपके पुनरीक्षित कैसे विश्वसनीय माने जायेगे। आप कुछ समय से सम्पादनो की जान्च कर रहे है। आप [rollback (AGF)] से पूर्ववत कर रहे है। जबकि साफ बर्बरता को [rollback (VANDAL)] से हटाते है। अपना यह सम्पादन देखे। आपने सीलीगढ़ पेज को शीह किया। खाली पेज के रुप मे जबकि पेज पुरा खाली नही है। इसके लिय आपको हहेच करना चाहिए था। इस प्रकार आपने काफी गलत शीह किये है। अभी आप यहा स्वतः परीक्षित सदस्य भी नही है। -जयप्रकाश >>> वार्ता 17:23, 27 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- आपको अग्रेजी विकि पर sock puppet की वजह से अवरोधित किया गया है। अर्थात आपने नियमो को समझा ही नही है। -जयप्रकाश >>> वार्ता 17:30, 27 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
- नामांकित सदस्य ने नामांकन वापस लिया।-जयप्रकाश >>> वार्ता 20:53, 28 मई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
आर्यावर्त (स्वयं) का स्थायी पुनरीक्षण दायित्व हेतु नामांकन
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: आर्यावर्त (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
नम: सर्वेभ्य:, प्रारंभ में मुझे छ माह के लिये ये अधिकार मिला था जो २ जुलाई को पूर्ण हो रहा है। हिन्दी विकि समूदाय चाहता हो, आवश्यक्ता हो तो मैं इस अधिकार के साथ पुनरीक्षण दायित्व निभाने के लिये प्रस्तुत हूँ। समूदाय को लगे कि मेरी सेवा की आवश्यक्ता नहीं है या मुझे ये अधिकार नहीं देना चाहिये तो भी मैं प्रस्तुत हूँ। मैं छ महीने में ज्यादा समय तो नहीं दे पाया किन्तु जितना हो सके, विकिसेवा का छोटा सा प्रयास किया है।☆★आर्यावर्त (✉✉) 02:27, 26 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन
- समर्थन- अभी तक किए गए सकारात्मक कार्य को देखते हुए मैं आर्यावर्त जी की स्थायी पुनरीक्षक दायित्व हेतु अनुशंसा करता हूँ।--अनामदास 10:14, 26 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन- स्थायी पुनरीक्षक दायित्व हेतु समर्थन-जयप्रकाश >>> वार्ता 10:22, 26 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन- स्थायी पुनरीक्षक दायित्व हेतु आर्यावर्त जी को मेरा पूर्ण समर्थन।VSR07 (संवाद ) 11:38, 26 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन- पिछले अनुभव को देखते हुए भरपूर समर्थन। ऐसे लोगों/सम्पादकों की अत्यावश्यकता हिन्दी विकिपीडिया को है।--आशीष भटनागरवार्ता 11:40, 26 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन- दूरबीन लेकर बैठने वाले ये एक ही पुनरीक्षक बचे हैं। अतः इनको स्थायी करना चाहिये। ॐNehalDaveND•✉•✎ 09:39, 27 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--- ए० एल० मिश्र (वार्ता) 13:48, 27 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--भरपूर समर्थन, न केवल ये पुनरीक्षण कार्य करते है, बल्कि नए-पुराने सदस्यों का समय-समय पर मार्गदर्शन भी करते है। मेरे विचार दे तो ये प्रबंधक बनाने के पात्र है -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 14:26, 27 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-सकारात्मक कार्य को देखते हुए स्थायी पुनरीक्षक हेतु समर्थन -स्वप्निल करंबेलकर (वार्ता) 07:28, 29 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- विरोध
- तटस्थ
- टिप्पणी
माननीय @आर्यावर्त: जी, कृपया स्पष्ट करें कि इसे अधिकार समझते हैं या दायित्व? कहीं आपने दायित्व लिखा है, कहीं अधिकार। कोई एक पक्ष लीजिए।--अनामदास 04:25, 26 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- @Anamdas: जी, नमस्ते। मूलतः मैं इसे दायित्व समझता हूँ। इस दायित्व के निर्वहन हेतु अधिकार चाहिए जिससे हम सम्पादनों को जाँचा हुआ चिह्नित कर सकें। पुनरीक्षक की व्याख्या में लिखा है कि इस सदस्य के पास दूसरे सदस्यों के सम्पादनों को जाँचने का अधिकार होता है;यहाँ तक अधिकार शब्द का प्रयोग ठीक है। किन्तु विकिपीडिया में सभी सदस्य एक दूसरे के योगदान को देख सकते हैं और जाँच भी कर सकते हैं, केवल उन्हें बिना जाँचे सम्पादनों के आगे रक्तचिह्न नहीं दिखता और जाँचने के बाद भी सम्पादनों को जाँचा हुआ चिह्नित नहीं कर पाते। इस अर्थ में जाँचा हुआ चिह्नित करने का अधिकार मिलता है। अब दूसरे अर्थ में देखें तो लोग समझते है कि पुनरीक्षक अथवा प्रबंधक बन गए तो पदाधिकारी बन गए; इस अर्थ में मैं कहना चाहूंगा कि ये अधिकार से ज्यादा दायित्व है। हम इसे अधिकार समझ कर उपयोग करें और दायित्व समझकर निर्वहन करे ये दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। इस विषय में चर्चा हेतु धन्यवाद।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 04:58, 26 जून 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
@हिंदुस्थान वासी: जी, क्या आप इस चर्चा को समाप्त कर देंगे?--☆★आर्यावर्त (✉✉) 03:44, 20 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- @आर्यावर्त: कृपया जाँच कर बताए कि क्या अभी आप इस अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं? मेरे विचार से आपको ये अधिकार जनवरी से ही अनिश्चित काल के लिये मिला हुआ है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 11:06, 20 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- @हिंदुस्थान वासी: जी, विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन/Archive_2#आर्यावर्त पर पीछली चर्चा देखी जा सकती है। अभी मुझे पुनरीक्षण टूल का उपयोग करने में कोई समस्या नहीं आ रही है, केवल यहाँ चर्चा ही समाप्त करनी बाकी है, अधिकार तो छ महीने पूर्व दिया गया था जो अभी बरकरार है किन्तु तब संजीव जी ने छ माह के बाद पुन: नामांकन करने के लिये कहाँ था इसलिये ये नामांकन किया गया था।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 13:16, 20 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- अभी आपके पास यह अधिकार अनिश्चित काल के लिये मौजूद है।
मगर फिर भी यदि 2 जुलाई के पश्चात् यह अधिकार हट जाता है तो मुझे मेरे वार्ता पर सूचित करें। मैं इस समर्थन के बयां पर आपको ये अधिकार दे दूँगा।यहाँ से इस चर्चा को समाप्त माने।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 16:01, 20 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]- महोदय, आज २० जुलाई है और ये नामांकन दो जुलाई से पूर्व किया गया था। शायद इस नामांकन या और किसी वजह से अधिकार हटाया नहीं गया था और इस नामांकन के बाद अब हटाया नहीं जायेगा ये भी मान सकते हैं। अत: समस्या ये नहीं है। नामांकन को २४ दिन हो गये हैं, अब आप इसका परिणाम घोषित करके चर्चा समाप्त कर सकते हैं? वैसे अधिकार जारी ही रहे थे इसलिये बिना प्रबंधक अधिकार के मैं भी इस चर्चा का परिणाम घोषित करके स्टेटस बदलकर चर्चा समाप्त कर सकता था किन्तु आप प्रबंधक है इसलिये आप ही चर्चा समाप्त करेंगे तो ठीक रहेगा। स्टेटस अभी भी मतदान चल रहा है दिखा रहा है जिसे done करके चर्चा पूर्ण करने के लिये ये अनुरोध था। उम्मीद है आप समझ गये होंगे।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 16:15, 20 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- अभी आपके पास यह अधिकार अनिश्चित काल के लिये मौजूद है।
- @हिंदुस्थान वासी: जी, विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन/Archive_2#आर्यावर्त पर पीछली चर्चा देखी जा सकती है। अभी मुझे पुनरीक्षण टूल का उपयोग करने में कोई समस्या नहीं आ रही है, केवल यहाँ चर्चा ही समाप्त करनी बाकी है, अधिकार तो छ महीने पूर्व दिया गया था जो अभी बरकरार है किन्तु तब संजीव जी ने छ माह के बाद पुन: नामांकन करने के लिये कहाँ था इसलिये ये नामांकन किया गया था।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 13:16, 20 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- 8 समर्थन और कोई विरोध न होने के कारण अधिकार दिया गया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:05, 20 जुलाई 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
Dharmadhyaksha पुनरीक्षक हेतु नामांकन
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Dharmadhyaksha (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- स्वीकृति
इस नामांकन को मेरी स्वीकृती है और देरी के लिए क्षमस्व। Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:42, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन
- समर्थन- सकारात्मक योगदान ,विकी के रखरखाव में पहले से योगदान देते आ रहे है। पूर्ण समर्थन :Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 06:31, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन- सकारात्मक योगदान--सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:01, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--राजू जांगिड़ (वार्ता) 07:07, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन -- जयप्रकाश 07:34, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 08:26, 2 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 17:10, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन मूल प्रस्तावक के नाते।--आर्यावर्त (वार्ता) 07:05, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन- सकारात्मक योगदान, रखरखाव और सबल तकनीकी पक्ष के मद्देनजर धुआंधार समर्थन--कलमकार वार्ता 04:57, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- टिप्पणी
@Dharmadhyaksha: :नामाँकित सदस्य से निवेदन है कि एक बार विकिनीतियों का पुनरावलोकन कर लें तथा नामांकन हेतु स्वीकृति दें।--अनामदास 17:04, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
पर्याप्त समर्थन एवं सदस्य के योगदानों को देखते हुये पुनरीक्षण अधिकार दिये गये।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:40, 17 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Swapnil.Karambelkar (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- विकि पर पर्याप्त अनुभव, सकारात्मक योगदान व जयपुर कार्यशाला में प्राप्त रखरखाव प्रशिक्षण के आधार पर मैं स्वप्निल करंबेलकर जी का पुनरीक्षक और रोलबैकर हेतु एक साथ नामांकन कर रहा हूँ। नामाँकित सदस्य से निवेदन है कि एक बार विकिनीतियों का पुनरावलोकन कर लें तथा नामांकन हेतु स्वीकृति दें।
अन्य सभी सदस्यों से भी अनुरोध है कि अपना मत व्यक्त करें। --अनामदास 16:51, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- स्वीकृति
- नामांकन करने हेतु धन्यवाद ,मुझे नामांकन स्वीकार है।:-- Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 05:46, 4 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन
- समर्थन --जयप्रकाश >>> वार्ता 16:57, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--कलमकार वार्ता 17:01, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 17:07, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन है।--Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:43, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन जयपुर कार्यशाला में पुनरीक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सदस्य इस दायित्व को अच्छे से निभाएंगे एवं परिष्कार भी करेंगे।--आर्यावर्त (वार्ता) 06:46, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- विरोध
- टिप्पणी
- प्रश्न
जयपुर कार्यशाला का हवाला दिया गया है, प्रस्तावक से मेरा प्रश्न है - इस कार्यशाला के बाद सदस्य के कौन से योगदान यह प्रदर्शित कर रहे कि आप पुनरीक्षक दायित्व हेतु योग्य हो गए हैं? --SM7--बातचीत-- 19:12, 11 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- @Anamdas: आपकी टिप्पणी अपेक्षित है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:19, 14 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- @संजीव कुमार, SM7, Swapnil.Karambelkar, और Suyash.dwivedi:- SM7 जी का प्रश्न स्वाभाविक है। मेरी तरफ से यह नामांकन हिंदी विकि पर पुनरीक्षकों की कमी, इस समस्या से निबटने हेतु करवाई गई कार्यशाला और कार्यशाला के दौरान हुई वार्ताओं पर आधारित है। किन्तु SM7 जी का यह प्रश्न समुदाय के उन समस्त सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है जो उन सब घटनाओं से परिचित नहीं हैं। स्वाभाविक तौर पर नामांकन का परीक्षण वे कार्य से तुलना करके जानना चाहेंगे, जो कि अभी तक नादारद है। अब भविष्य में वे यह कार्य करेंगे या नहीं, इसका उत्तर व आश्वासन नामांकित सदस्य स्वयं ही दें तो बेहतर होगा। --अनामदास 15:12, 15 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- महोदय,सवर्प्रथम उपरोक्त प्रश्न के लिए धन्यवाद।मैं पिछले काफी समय से हमारे सक्षम पुनरीक्षकों के कार्य में यथासंभव अपना थोड़ा सा योगदान/मदद देता रहा हूँ। जयपुर कार्यशाला में इस बाबत बहुत कुछ चीजे सीखने मिली।अभी भी बहुत कुछ सीखना है। कार्यशाला में सीखी हुई बातो से इस काम को गति मिलेगी ऐसी आशा है। मात्र कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने के आधार पर मुझे ये दायित्व दिया जाए ऐसी अपेक्षा नहीं है। यदि आपको मेरी कार्यपद्धति उचित लगे तो ही इस प्रस्ताव पर विचार/समर्थन करे। यथासंभव योगदान देने का प्रयास हमेशा करता रहूँगा।:Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 06:18, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- सभी वरिष्ठ सदस्यों से मेरा अनुरोध है कि जब सदस्यों ने पुनरीक्षण कार्य में अपनी रुचि दिखाई है। उत्सुक है। जयपुर सम्मेलन में संजीव जी और मनोज जी ने उन्हें पुनरीक्षण का ज्ञान दिया है तब इसे एक अच्छा आरंभ मानते हुए औरे भी प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। उनको अनुभव से ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रारम्भिक तौर पे 6 माह के लिए ये अधिकार दिया जाये। बाद में उनके कार्यों की समीक्षा होगी। मैं भी सदस्यो की इस कार्य में मदद करना चाहूँगा। ये सीखने का अवसर दिया जाये। जयपुर कार्यशाला की सफलता इसी में है। ये एक राय है। अंतिम निर्णय वरिष्ठ प्रबन्धक लें। धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 09:14, 16 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
सदस्य को ३ माह के लिए पुनरीक्षण अधिकार दिये गये हैं। सदस्य के योगदान पुनरीक्षण के अनुरूप हैं। लेकिन उनमें और सुधार की आवश्यकता है। ये अधिकार १७ मार्च २०१८ को स्वतः हट जायेगा अतः यदि सदस्य अपने कार्य को अच्छे ढ़ंग से निभाते हैं तो कोई भी प्रबन्धक, इस अधिकार की समाप्ति तिथि को आगे बढ़ा सकता है अथवा पुनः नामांकन द्वारा अधिकार प्राप्त किया जा सकता है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:44, 17 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- रोलबैकर अधिकार का नामांकन पृष्ठ भिन्न होने के कारण अधिकार नहीं दिया जा सका।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:47, 17 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Suyash.dwivedi (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- विकि पर पर्याप्त अनुभव, सकारात्मक योगदान व जयपुर कार्यशाला में प्राप्त रखरखाव प्रशिक्षण के आधार पर मैं सुयश द्विवेदी जी का पुनरीक्षक और रोलबैकर हेतु एक साथ नामांकन कर रहा हूँ। नामाँकित सदस्य से निवेदन है कि एक बार विकिनीतियों का पुनरावलोकन कर लें तथा नामांकन हेतु स्वीकृति दें।
अन्य सभी सदस्यों से भी अनुरोध है कि अपना मत व्यक्त करें। --अनामदास 16:51, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- स्वीकृति
नामांकन करने हेतु धन्यवाद ,मुझे नामांकन स्वीकार है।--सुयश द्विवेदी (वार्ता)
- समर्थन
- समर्थन --जयप्रकाश >>> वार्ता 16:57, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--कलमकार वार्ता 17:02, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- जे. अंसारी वार्ता -- 17:09, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन है। -Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:49, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन जयपुर कार्यशाला में पुनरीक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सदस्य इस दायित्व को अच्छे से निभाएंगे एवं परिष्कार भी करेंगे।--आर्यावर्त (वार्ता) 07:00, 5 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- विरोध
- टिप्पणी
- प्रश्न
प्रस्तावक कृपया सदस्य के योगदानों को ध्यान में रखते हुए कोई वाजिब कारण बताएं कि इनकी पुनरीक्षण में कोई अभिरुचि है। सदस्य के अभी तक के योगदानों को देखकर तो कहीं से ऐसा नहीं लगता कि इन्हें ऐसे किसी कार्य में कोई रूचि है। --SM7--बातचीत-- 19:15, 11 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- जयपुर कार्यशाला में में ही पुनरीक्षक और रोलबैकर को देखा समझा, जयपुर कार्यक्रम दौरान बाद में व्यक्तिगत तथा अन्य विकी परियोजनाओं जैसे विकी लोव्स मोन्यूमेंट २०१७ में व्यस्तताओं कारण पुनरीक्षण का कार्य नहीं कर पा हूँ। यदि उचित हो हो तो अल्प समय के लिए अधिकार दे सकते है अपना संशय दूर कर सकते है, और साथ ही मै आपसे कई बातें सीखने की उम्मीद रखता हूँ -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 18:13, 15 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
सदस्य को ३ माह के लिए पुनरीक्षण अधिकार दिये गये हैं। सदस्य को कुछ दिन पूर्व ही स्वतः परीक्षित किया गया है अतः पुनरीक्षण में सुधार की आवश्यकता है। ये अधिकार १७ मार्च २०१८ को स्वतः हट जायेगा अतः यदि सदस्य अपने कार्य को अच्छे ढ़ंग से निभाते हैं तो कोई भी प्रबन्धक, इस अधिकार की समाप्ति तिथि को आगे बढ़ा सकता है अथवा पुनः नामांकन द्वारा अधिकार प्राप्त किया जा सकता है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:45, 17 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- रोलबैकर अधिकार का नामांकन पृष्ठ भिन्न होने के कारण अधिकार नहीं दिया जा सका।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:48, 17 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Prateekmalviya20 (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
प्रतीक जी पहले भी पुनरीक्षक रह चुके हैं। अब उनकी पुनः सक्रियता के बाद उनका लाभ हिन्दी विकि को अवश्य मिलेगा।--आर्यावर्त (वार्ता) 08:22, 26 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
स्वीकृति
हिन्दी विकी समुदाय को धन्यवाद जो मुझे इस योग्य समझा। मैं इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करता हूँ।--प्रतीक मालवीय•✉•✎ 13:33, 26 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन प्रस्तावक के नाते।--08:22, 26 दिसम्बर 2017 (UTC)
- समर्थन प्रतीक जी को पुनरीक्षण का पुराना अनुभव भी है और अभी पिछले कुछ समय से पुनः सक्रीय है।इनके साथ से अन्य पुनरीक्षको का भार कम होगा।हिंदी विकि को लाभ होगा।--Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 13:49, 26 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
Y पूर्ण हुआ चर्चा की आवश्यकता नहीं, केवल सक्रियता की कमी के कारण अधिकार हटाये गये थे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:27, 26 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- अच्छा है कि प्रतीक जी को ये अधिकार दिया गया। यदि समय मिलता तो मैं भी उनका समर्थन करता।--मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 17:00, 26 दिसम्बर 2017 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: ArmouredCyborg (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
मैं इनके बर्बरता हटाने के कार्यों को नजदीक से देख रहा हूँ। इन्हें अगर पुनरीक्षण अधिकार दिये जायेंगे तो यह कार्य आसानी से कर सकेंगे।--गॉड्रिक की कोठरी (वार्ता) 06:13, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
स्वीकृति
नामांकन के लिए धन्यवाद। मुझे यह दायित्व स्वीकार है। - सायबॉर्ग (वार्ता) 07:24, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन प्रस्तावक के नाते।--गॉड्रिक की कोठरी (वार्ता) 06:13, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 12:55, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--अनामदास 19:29, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- हिन्दी विकि को पुनरीक्षकों की आवश्यकता भी है, व सदस्य अनुभवी भी हैं, अतः पूर्ण समर्थन।--आशीष भटनागरवार्ता 11:41, 18 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन विकिपीडिया में बढ़ते पुनरीक्षण कार्यभार को देखकर आशीष जी की इस बात से मैं भी सहमत हूँ कि हमें अधिक से अधिक पुनरीक्षक टीम की आवश्यकता है। सदस्य के योगदान को देखते हुए भी समर्थन। साथ में सदस्य को सुझाव एवं निमंत्रण भी देना चाहूँगा कि ऑनलाइन कार्यशाला में जुड़ें, वहाँ आपको पुनरुक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिससे आपके कार्यों में वृद्धि होगी।--आर्यावर्त (वार्ता)
- समर्थन --जे. अंसारी वार्ता 04:57, 20 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
विरोध
परिणाम
- सदस्य को अधिकार तीन महीने के लिए दिया। इस अवधि की समाप्ती होने से पूर्व सूचना देकर इस अधिकार को जारी रखा जा सकता है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 06:42, 23 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: वापस लिया
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Innocentbunny (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
मेरे मतानुसार ये अब काफी अनुभवी सदस्य हो गये हैं। इन्हें पुनरीक्षण अधिकार दिये जाने चाहिये।--गॉड्रिक की कोठरी (वार्ता) 06:17, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
स्वीकृति
ज़िम्मेदारी एवं समर्थन हेतु विकिसमुदाय तथा मुझे इस काबिल समझने हेतु विशेषतः गॉड्रिक जी का धन्यवाद🙏
मैं इस नामांकन को स्वीकार करता हूँ।🙏 Innocentbunny वार्ता 19:46, 20 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @संजीव कुमार और आर्यावर्त: जी, संभवतः आपकी बात सही है। में इस नामांकन से अपनी स्वीकृति वापस लेता हूँ निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 07:37, 2 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन प्रस्तावक के नाते।--गॉड्रिक की कोठरी (वार्ता) 06:17, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 12:55, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--अनामदास 19:29, 17 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- हिन्दी विकि को पुनरीक्षकों की आवश्यकता भी है, व सदस्य अनुभवी भी हैं, अतः पूर्ण समर्थन।--आशीष भटनागरवार्ता 11:41, 18 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
# समर्थन विकिपीडिया में बढ़ते पुनरीक्षण कार्यभार को देखकर आशीष जी की इस बात से मैं भी सहमत हूँ कि हमें अधिक से अधिक पुनरीक्षक टीम की आवश्यकता है। सदस्य के योगदान को देखते हुए भी समर्थन। साथ में सदस्य को सुझाव एवं निमंत्रण भी देना चाहूँगा कि ऑनलाइन कार्यशाला में जुड़ें, वहाँ आपको पुनरुक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिससे आपके कार्यों में वृद्धि होगी।--आर्यावर्त (वार्ता)
- समर्थन --जे. अंसारी वार्ता 04:56, 20 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन -- मैं आशीष जी की बात से पूर्णतया सहमत हूँ। -- Shypoetess (वार्ता) 07:47, 3 मार्च 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन-- पूर्ण समर्थन।--राजू जांगिड़ (वार्ता) 18:07, 22 मार्च 2018 (UTC)[उत्तर दें]
विरोध
- मैं सदस्य के योगदानों को सकारात्मक रूप से देखता हूँ और योगदान काफी अच्छे हैं लेकिन अभी पुनरीक्षक बनने के लिए समय देने की आवश्यकता है। हाँ, रोलबैकर्स अधिकार अभी भी दिया जा सकता है लेकिन उसके लिए उपयुक्त स्थान पर नामांकन की आवश्यकता है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:31, 22 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- सदस्य का योगदान अत्यंत ही सकारात्मक है और अच्छे पुनरीक्षक बन सकते हैं; परंतु वर्तमान स्थिति में सदस्य अभी तक पुनरीक्षण कार्य को अच्छी तरह से समझ नहीं पाए हैं ऐसा मुझे लगता है। सदस्य को अभी थोड़ा समय देने की आवश्यकता है। मैंने सदस्य की समीक्षा में कुछ टिप्पणियाँ लिखी थी। उसके बाद सदस्य से ये अपेक्षित था कि सदस्य पुनरीक्षण में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करेंगे या तो कम से कम सम्पादनों की जाँच करके अयोग्य/अमान्य बदलावों को पूर्ववत करने जैसा कार्य तो करेंगे ही जो कुछ नए सदस्य भी कर रहे हैं। सदस्य ने इसको मति अनुसार जज करना माना और समीक्षक को ही सकारात्मकता की सलाह दी। जब कि किसी भी नानांकन में समीक्षा ही करनी होती है और उसके आधार पर ही निर्णय लिया जाता है। पुनरीक्षण अधिकार से केवल लाल चिह्न ही दिखता है। बिना ये चिह्न भी पुनरीक्षण कुछ हद तक किया जा सकता है फिर भी सदस्य के सम्पादनों में अभी तक पुनरीक्षण कार्यों में सक्रिय रुचि नहीं दिख रही है। उम्मीद करता हूँ कि सदस्य पुनरीक्षण कार्यों में सक्रिय रुचि दिखाएंगे तभी मैं स्वयं नामांकन कर दूंगा।
सम्भवतः ये नामांकन वर्तमान में पुनरिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सदस्य की योग्यता को ध्यान में रखकर वे अच्छे पुनरीक्षक बनेंगे ऐसी अपेक्षा के साथ किया था। पुनरिक्षकों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर मैंने भी समर्थन किया था और सदस्य को इस विषय में प्रशिक्षित करने के लिए भी तत्पर हूँ। किन्तु साथ में समीक्षा भी की थी। सदस्य ने समीक्षा में इंगित की गई आवश्यकताओं को सकारात्मकता से स्वीकार नहीं किया और समीक्षक को ही सकारात्मकता की सलाह दी। न तो सदस्य ने पुनरीक्षण सीखने में रुचि दिखाई और न ही स्वयं पुनरीक्षण कार्य करने में। इस स्थिति में सदस्य को और समय देना ही उचित लग रहा है। --आर्यावर्त (वार्ता) 15:25, 26 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @आर्यावर्त: जी, पहली बात यह है कि मेरी रुचि सिर्फ हिंदी विकी में विस्तृत विष्ययों पर लेखों की संख्या बढ़ने में, और विशेषकर उन क्षेत्रों के लेख, जो बहुत महत्वपूर्ण और बेसिक हैं, मगर हिंदी पर उनके लेख नहीं हैं। दूसरी बात, पहले से मौजूद लेखों के क्वालिटी को मेन्टेन करने से सम्बंधित है, बात यह है, की यदि हिंदी में वाकई पुनरीक्षकों की आवश्यकता है और पुनरीक्षकों की कमी है तो मैं ज़रूर मदद करने के लिए आगे बढ़ना चाहूँगा और इस कार्य को सीखना चाहूँगा ताकि सहायता दे सकूँ। ज़ाहिर सी बात है, नया कार्य सीखने से कोई समस्या नहीं। तीसरी बात, सकारात्मकता से सम्बंधित, आप नीचे दिए गए अपनी टिप्पणी को देखिये, 5 बिंदुएँ हैं। जिनमें से पहले चार बिंदु बिलकुल सही है, उनसे कोई दिक्कत नहीं है, मगर सकारात्मकता की बात मैंने पाँचवे बिंदु के लिए की थी, जो निजी टिप्पणी है, और वो भी पूर्णतः मुद्दे से बहार की टिप्पणी है। मुख्यतः "अपनी मति अनुसार मेरे कार्यों को ज़बरदस्ती नकारात्मक तरीके से ना जज करें, और सकारात्मकता का झण्डा बुलन्द रखें," यह बात मैंने कही थी, जो मैंने एक दिन पहले आपको व्हाट्सऍप पर चर्चा करते समय भी बोला था। वरिष्ठ सदस्य होने के नाते इतना अवश्य ध्यान रखें। आगे आप मालिक हैं और नीतियों के आधार पर अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। मगर मैं सीखने और सेवा करने के लिए स्वेच्छा से तैयार हूँ। Innocentbunny वार्ता 13:07, 28 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
टिप्पणी
- सदस्य ने अभी तक इस नामांकन के लिए स्वीकृति नहीं दी है।
- मैं यहाँ सदस्य के योगदान देख रहा था, वाकई उत्कृष्ट योगदान है और मैं उनके योगदान से प्रभावित हूँ।
- जहाँ तक पुनरीक्षण की बात है सदस्य को संपादन जांचने में रुचि अभी तक तो नहीं है। मुझे ऐसे कोई सक्रिय संपादन नहीं दिखे जो सदस्य ने जांचकर पूर्ववत किये हो अतः मेरी राय से यदि सदस्य को इस प्रकार के कार्य में रुचि है तो अवश्य आगे बढ़ना ही चाहिए और मैं उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए भी तत्पर हूँ। उसके बाद ये अधिकार देना ठीक रहेगा।
- मुझे याद आया कि दिल्ली सम्मेलन में प्रथम दिन की रात को हम सब बैठे थे तब अनामदास जी महोदय ने उन्हें पुनरीक्षक बनने के लिए ऑफर दी थी।
- दिल्ली सम्मेलन के बाद सदस्य की ग्रान्ट आदि कार्यों में रुचि बढ़ी है। उनके नाम पे दिल्ली सम्मेलन के हवाले से चौपाल पर हिन्दी यूजरग्रुप के ध्वजवाहकों के नामांकन का प्रस्ताव भी आया था जिनसे विवाद उपस्थित हुए थे। मोरिषयस जाने के लिए सदस्य की रुचि भी ठीक प्रतीत नहीं हो रही थी।--आर्यावर्त (वार्ता) 04:11, 20 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- आर्यावर्त जी मुझमें इतनी रूचि रखने और अपने सोच के अनुसार मुझे judge करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद🙏 मगर ये सुविचार याद रखें: #सकारात्मकता हर मुश्किल काम की पहली और सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी होती है। वो है तो सब कुछ संभव है, और यदि नहीं है तो कुछ संभव नहीं। उस समय भी कहा था, आज फिरसे कह देता हूँ। धन्यवाद!🙏 -- Innocentbunny ;) वार्ता 19:25, 20 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- और एक बात: मोरिषयस नहीं होता है मॉरिशस होता है। Innocentbunny ;) वार्ता 19:36, 20 फ़रवरी 2018 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
नामांकित सदस्य ने नामांकन वापस लिया।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 13:39, 7 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: अस्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Anamdas (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- उद्देश्य: समयाभाव के कारण यदा कदा कुछ ही समय के लिए यहाँ आना हो पाता है। मुझे लगता है कि संक्षिप्त अंतराल में पुनरीक्षण कार्य में, थोड़ा बहुत जो बन पड़े , सार्थक योगदान किया जा सकता है। अतः समुदाय से पुनरीक्षण अधिकारों को पुनः सक्रिय करने हेतु निवेदन है।--अनामदास 12:59, 25 मार्च 2019 (UTC)[उत्तर दें]
समयाभाव के कारण यदा कदा कुछ ही समय के लिए यहाँ आना हो पाता है। मुझे लगता है कि संक्षिप्त अंतराल में पुनरीक्षण कार्य में, थोड़ा बहुत जो बन पड़े , सार्थक योगदान किया जा सकता है। अतः समुदाय से पुनरीक्षण अधिकारों को पुनः सक्रिय करने हेतु निवेदन है।--अनामदास 12:59, 25 मार्च 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- स्वीकृति
- स्वयं किया गया आवेदन।--अनामदास 12:59, 25 मार्च 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- मत
- विरोध: आप सर जी प्रबंधक के लिए निवेदन करें। पुनरीक्षक का दायित्व यदा-कदा के लिए कुछ उचित नहीं लग रहा। --SM7--बातचीत-- 17:12, 25 मार्च 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- कृपया अन्यथा न लें आपके पिछले पचास संपादन कहीं से ऐसे नहीं हैं जिनसे आपके पुनरीक्षण करने जैसी किसी चीज में रूचि दिखती हो। पुनः सारे पद हासिल करने की चाहत हो तो अवश्य आगे बढ़ें। पर काम के साथ, श्रेणी जोड़ने जैसे संपादनों के साथ नहीं। --SM7--बातचीत-- 17:19, 25 मार्च 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- @SM7::अन्यथा लेने का प्रश्न ही नहीं है सर। मुझे विश्वास है कि महीना भर पुनः सक्रिय होकर योगदान करूंगा तो आप सब लोग प्रबंधन हेतु भी समर्थन कर ही देंगे। किंतु अपनी स्थिति का आकलन करके मुझे जो उचित लगा सो मैंने आवेदन कर दिया है। अभी ५-१० मिनट से अधिक समय एक बार में नहीं मिल पाता है। ऐसे में कम से कम समय में अधिक से अधिक सार्थक कार्य जो मैं कर सकता हूँ वो है श्रेणीकरण या पुनरीक्षण। यह शंका भी सही है कि शायद अधिकार मिलने के बाद भी क्या पता समय मिले न मिले। मैं आपना आकलन करके अपनी सेवाएँ ही प्रस्तुत कर सकता हूँ, उसे स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का निर्णय आप लोगों को ही करना है। समुदाय का निर्णय शिरोधार्य है। --अनामदास 17:05, 28 मार्च 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
एक विरोध और कोई समर्थन ना मिलने के कारण अधिकार प्रदान नहीं किया गया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 11:10, 7 अप्रैल 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: J ansari (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
वर्तमान में बर्बरता हटाने में सर्वाधिक सक्रिय सदस्य। सदस्य वर्तमान में रोलबैकर है तथा यह अधिकार बिना पुनरीक्षक अधिकारों के अधूरा है।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 14:09, 28 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
स्वीकृति
नामांकन के लिए धन्यवाद। मुझे यह प्रस्ताव स्वीकार है। -जे. अंसारी वार्ता 15:47, 28 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
समर्थन
- समर्थन प्रस्तावक के नाते।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 14:09, 28 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- साश्चर्य समर्थन। क्योकि मैंने कभी सोचा ही नहीं कि ये पुनरीक्षक नहीं हैं। जहाँ भी जाता हूँ उनके सकारात्मक सम्पादन देखता हूँ। कभी ध्यान नहीं दिया कि ये पुनरीक्षक नहीं हैं। इनको तो ये अधिकार मिलना चाहिये। सुव्यवस्थित और सतर्कता से कार्य करने वाले सम्पादक हैं। अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 06:55, 29 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन सदस्य बिना पुनरीक्षण अधिकार के लम्बे काल से ये कार्य कर रहे हैं। मैं जब पुनरीक्षण करता हूँ तब ज्यादातर सम्पादन ऐसे ही होते हैं जिन्हें ये पूर्ववत कर चुके होते है। पुनरीक्षण अधिकार न होने के कारण जांचा हुआ चिह्नित नहीं कर पाते इसलिए दूसरे प्रबंधक/पुनरीक्षक को उन्हें दुबारा देखना पड़ता है। आजकल विकिपीडिया में अनिच्छनीय सम्पादनों की सङ्ख्या अत्यंत बढ़ गयी हैं तब इनकी सेवा विकि की साफसफाई रखने में अत्यंत उपयोगी होगी। शुभकामनाएं।--आर्यावर्त (वार्ता) 09:30, 29 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- जबर्दस्त समर्थन--जयप्रकाश >>> वार्ता 18:35, 29 मई 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन--मुज़म्मिल (वार्ता) 18:35, 2 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- मेरा भी समर्थन है। --Navinsingh133 (वार्ता) 20:26, 2 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन हाल के सम्पादनों पर हमेशा नजर रखते हैं। बर्बरता हटाने में भी अतिसक्रिय। -- सायबॉर्ग (वार्ता) 02:44, 3 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
Y पूर्ण हुआ, बर्बरता हटाने वाले सम्पादन को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिये पुनरीक्षण अधिकार प्रदान किया गया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 12:33, 3 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
NehalDaveND पुनरीक्षण दायित्व जारी रखा जाय अथवा नहीं?
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिएँ।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: NehalDaveND (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
सदस्य को वर्तमान में पुनरीक्षक दायित्व प्राप्त हैं और सदस्य ने मेरे संपादन बर्बरता कहते हुए ट्विंकल से रोलबैक किये जो कि इनके स्वयं के संपादनों को पूर्ववत करने के रूप में थे। पश्न पूछे जाने पर सदस्य का उत्तर सदस्य के वार्ता पन्ने और मेरे वार्ता पृष्ठ पर देखे जा सकते हैं। स्पष्ट है कि सदस्य को बर्बरता क्या नहीं होती, प्रत्यावर्तन करने से पूर्व किसे बातचीत करनी चाहिए और इसा तरह के प्रत्यावर्तन कब नहीं करना चाहिए इत्यादि मूलभूत चीजें भी नहीं पता।
अतः समुदाय मत व्यक्त करे कि इनके इस तरह के कायों को देखते हुए इनका पुनरीक्षक अधिकार जारी रखा जाय अथवा नहीं? धन्यवाद।--SM7--बातचीत-- 17:09, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
मत
- जारी रखा जाय :- पूर्णता बदले की भावना से लाया गया प्रस्ताव।--जयप्रकाश >>> वार्ता 17:19, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- आप भी बदले की भावना पहचानते हैं? मेटा पर चले जाएँ। --SM7--बातचीत-- 20:54, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- सलाम वालेकुम मियाँ, हम में चौधरीगिरी कहाँ वो तो दूसरों लोगों ने मुँह छुपाने के लिए रख रखी हैं।--जयप्रकाश >>> वार्ता 01:43, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- क्यों मेटा तक जाने की आदत है? हमारे मियाँ होने और परदा उतरवाने भी चले जाओ। नीचे वाले बाबू साहब भी सहजोग करेंगे। --SM7--बातचीत-- 05:04, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- हम मेटा पर जाते हैं क्यूँकि विकि को समुदायक ढाँचा मानते हैं। लेकिन हम उन लोगों से तो अच्छे हैं जो पाक*** में बैठे उनके आकाओ के फ़तवे को पूरा करने के लिए हिंदी विकिपीडिया पर आए हैं।--जयप्रकाश >>> वार्ता 10:56, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- मुझे लगा था पहले मुझे कश्मीरी पत्थरबाज घोषित करोगे, आप तो सीधे पार्टी प्रवक्ता वाली लाइन पे आ गए। ईश्वर बचाए हिंदी विकिपीडिया को ऐसे विचारधारियों से।--SM7--बातचीत-- 13:34, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- सलाम वालेकुम मियाँ, हम में चौधरीगिरी कहाँ वो तो दूसरों लोगों ने मुँह छुपाने के लिए रख रखी हैं।--जयप्रकाश >>> वार्ता 01:43, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- आप भी बदले की भावना पहचानते हैं? मेटा पर चले जाएँ। --SM7--बातचीत-- 20:54, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- हटाया जाय - सदस्य को नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये बर्बरता कैसे हुई? साथ ही नेहल जी का उत्पीड़न का इतिहास भी है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:28, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- हटाया जाय --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:37, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- जारी रखा जाय। फिलहाल मैं सदस्य का पुनरीक्षण का अधिकार वापस लेने के पक्ष में नहीं हूँ। मशीनी अनुवाद की श्रेणी को यांत्रिक अनुवाद में बदलने के पीछे संस्कृतीकरण की मंशा यदि हो भी तो इस कार्य से हिंदी विकि का कुछ भी अहित नहीं हुआ है। इसके बजाय प्रबंधकों को सदस्य के खिलाफ अपने अधिकार प्रयोग में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। अभी एक प्रबंधक ने मेरे संपादन को भी अनावश्यक रूप से पूर्ववत किया था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनसे प्रबंधकीय अधिकार वापस लेने की माँग की जानी चाहिए। ऐसा करके हम एक गलत परंपरा को जन्म देंगें। अनिरुद्ध! (वार्ता) 19:48, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- अनिरुद्ध! जी नमस्ते, आप शायद इसे "फिलहाल" वाली समस्या समझ रहे हैं। जबकि हुआ यह है कि इस घटनाक्रम में सदस्य की बर्बरता की समझ सामने आ गयी है। हिंदी का हित मशीनी में है अथवा यांत्रिक में यह अपना अपना मत हो सकता है और ऐसे प्रयासों से हिंदी का अहित होता है यह मैं बहुत दृढ़तापूर्वक मानता हूँ। मुझे नहीं लगता कि आप यह मानते होंगे कि संस्कृतनिष्ठ हिंदी ही अच्छी हिंदी होती। बहरहाल इस तरह के पक्षपात की नीयत बाँध कर संपादन करना विघटनकारी सम्पादन तो कहलाता ही है। कब उससे अहित होने से बच गया यह चर्चा का विषय है। और जो आपने अपनी बात कहा, एक प्रबंधक ने अनावश्यक आपका संपादन पूर्ववत किया तो आप उनसे कारण पूछ सकते हैं बजाय खुद अनावश्यक घोषित करने के। कम से कम आपने उस पूर्ववत करने को यह कहके तो रोलबैक नहीं ही कर दिया होगा कि यह बर्बरता है । मैंने यह आवेदन उक्त पूर्ववत करने से नाराज़ होकर नहीं किया बल्कि सदस्य की इस दायित्व हेतु अयोग्यता के स्पष्ट प्रमाण के रूप में इसे प्रस्तुत कर रहा। संस्कृताइजेशन तो यह बहुत दिनों से कर रहे, वह भी नाराजगी का विषय नहीं बल्कि चर्चा की चीज है, पर इस तरह कोई इंटेंशन रखते हुए विकिपीडिया पर अपने मत को प्रचारित करने का प्रयास विघटनकारी है; भले आपको लगता हो कि संस्कृताइजेशन से हिंदी का हित होगा। --SM7--बातचीत-- 20:43, 17 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- जारी रखा जाय। अनिरुध्द जी से सहमत हूँ, हिन्दी विकी पर वैसे ही पुनरीक्षकों और प्रबंधको की कमी है, पूरी चर्चा का (टिपण्णी सहित) सार निकाल कर देखें सिवाए आरोप प्रत्यारोप के कुछ नहीं है -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 14:36, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- सुयश जी ये हुई टिपिकल अनामदासी सकारात्मकता। एक पुनरीक्षक किसी सदस्य के द्वारा पूर्ववत किये कार्य को पुनः बर्बरता कहके पलट देता है और मुँहजोरी ऊपर से कि नियमावली भी समझा रहा कि यह बर्बरता ही है, और आपको संख्या की पड़ी है कि हिंदी विकिपीडिया पर कम प्रबंधक और पुनरीक्षक हैं इसलिए कत्तई अयोग्य लोगों को भी पद पर जारी रखा जाय। धन्य धन्य। --SM7--बातचीत-- 15:16, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- जारी रखा जाय: यदि सदस्य ने कुछ विकि नीतियों से हटकर कार्य किया है तो उसके लिए केवल स्मरण कराना चाहिए। -जे. अंसारी वार्ता 01:02, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- जारी रखा जाय :- ये प्रस्ताव रखने वाले सदस्य से अनुरोध है कि हिन्दी का अथवा संस्कृतनिष्ठ हिन्दी के विरोध की अपनी मानसिकता को बढ़ावा देने का ये स्थल नहीं है।--आर्यावर्त (वार्ता) 03:02, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- प्रबंधक बनने के बाद ज्ञानचक्षु खुल गए लगते हैं। समझ में आने लगा है कि कहाँ क्या बात करनी चाहिए। यह कहाँ दिखा कि संस्कृतनिष्ठ हिंदी के विरोध में यह प्रस्ताव लाया गया है। मत कार्य को देख कर दे रहे या आपकी विचारधारा का आदमी है इसलिए पद पर बने रहने दिया जाय ?--SM7--बातचीत-- 05:04, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- पक्षपात किसे कहते हैं, ये घटना उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
- एक सदस्य जो किसी अधिकार को अनुपयुक्त मानता है, वो अधिकार त्यागना नहीं चाहता परन्तु कोई अन्य उसका उपयोग करने का प्रयास करे, तो उसे रोकना अवश्य चाहता है। इतने महिने हो गये अब तक चित्र प्रेरक का अधिकार त्यागा क्यों नहीं गया?
- एक सदस्य जो तीन प्रबन्धकों का कार्य पूर्ववत् कर देता है, जो पश्चात् अनुचित सिद्ध होता है, फिर वो एक पुनरीक्षक स्तर के सम्पादक को बिना कारण प्रतिबन्धित कर देता है, इतना सब करने के पश्चात् भी उसे चेतावनी नहीं मिली है, ये हास्यास्पद पक्षपात् का साक्षी समुदाय रहा है। उसे कब मिलेगी चेतावनी?
- एक सदस्य जो समुदाय की चर्चाओं को सर्वदा अनिर्णय की अवस्था में पहुंचा कर कलह को जन्म देता है, वो स्वयं पक्षपाती हो कर एक पक्ष को नष्ट करने का प्रयास करता है, वो सामने वाले को संस्कृतीकरण करने वाला कहता है। परन्तु उसके पूर्व किसी ने देवनागरी अङ्को से अरबी अङ्क कर दिये, तो तब वो कुछ नहीं बोलेगा। इस सम्पादन के विषय में बोलने से जो व्यक्ति भागता है, वो अन्य बातों में तो आक्रमक हो कर निर्णय लेने को कहता है, ऐसे की बात समुदाय क्यों सुने?
- इनके पक्षपात् का उदाहरण इस चर्चा में ही उपस्थित है, जो आपने अपनी बात कहा, एक प्रबंधक ने अनावश्यक आपका संपादन पूर्ववत किया तो आप उनसे कारण पूछ सकते हैं बजाय खुद अनावश्यक घोषित करने के। इस वाक्य से ये दूसरो को अनुचित घोषित करने का प्रयास करे, वो कुछ नहीं? क्या वो पूछ नहीं सकते थे कि मैंने ऐसा क्यों किया? क्यों उन्होंने मेरे सम्पादन को स्वयं ही अनावश्यक और अनुचित घोषित कर दिया? वो पूछते तो बिना विवाद ये बात समाप्त हो जाती। क्योंकि इस घटना में एक ही त्रुटि है, मशीनी अनुवाद श्रेणी को दूर करने का नामाङ्कन, मुझे विलय करने के लिये कहना चाहिये था, मशीनी अनुवाद नामक लेख भी यान्त्रिक अनुवाद को अनुप्रेषित हुआ है। आन्तर्विकि कड़ी का परिष्कार भी मैंने नहीं किया था। ये चर्चा पूर्ण होगी, तब मैं आन्तर्विकि का दोष दूर कर दूंगा और विलय के लिये नामाङ्कन भी करूंगा। अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 03:23, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- बंधू प्रस्ताव आप ही के खिलाफ है। यह मत अनुभाग में इतना प्रलाप क्यों ? पूछा जाय कुछ तो सफाई दीजिये और अलग अनुभाग में दीजिये। इतना तो पुनरीक्षक होने के नाते समझते होंगे। --SM7--बातचीत-- 05:04, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- सादर अधिकार बनाए रखें :- और इसके साथ हिन्दी विकि समुदाय यह भी समझ ले कि यह प्रस्ताव उस सदस्य को रास्ते से हटाने के लिए है जो हिन्दी विकी के फ़ाऱस़ीक़ऱण़ का विरोधी रहा है। मिया एस एम ७ आरम्भ से ही परोक्ष या प्रत्यक्ष हिन्दी और देवनागरी के विरुद्ध कार्य करते रहे हैं। मैं दसों उदाहरण दे सकता हूँ। सुनते हैं जयचन्द ने एक आक्रन्ता को चिट्ठी लिखी थी और भारत पर आक्रमण के लिए बुलाया था। यदि मेरी स्मृति ठीक है तो कुछ दिन पहले जनाब ने भी इस तरह की चिट्ठी लिखकर सबको चकित कर दिया था। इसलिए यदि इसी तरह की कोई कार्वाई करनी है तो इसके वास्तविक ह़क़द़ार ये ज़ऩाब ही हैं। --अनुनाद सिंह (वार्ता) 04:31, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- आप का आना स्वागत योग्य है। नजाने कितने वर्षों से हिंदी विकिपीडिया को हिंदू विकिपीडिया बनाने और भारतीय (अपनी संकीर्ण सोच के साथ) विकिपीडिया बनाने के प्रोजेक्ट पर हैं। बरसों पहले जिसे प्रतिबंधित हो जाना चाहिए था वो ऐसी बात यहाँ तो न करे। मत दें, कुछ और न करें। और अगली बार कोसिस करना बाबू साहब कि हर अच्छर के नीचे नुक्ता लगा के लिख पाओ। हो सकता है इससे आपके मत का वज़न कई गुना बढ़ जाए। --SM7--बातचीत-- 05:04, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- हटाया जाय हालाँकि केवल नेहल जी के इस कार्य के लिये यह प्रस्ताव आया होता तो मेरा मत "जारी रखा जाय" रहता मगर पिछले कुछ महीनों का मेरा अनुभव नेहल जी के साथ बढ़िया नहीं रहा है। और मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं मशीनी अनुवाद का यान्त्रिक अनुवाद श्रेणी में विलय का पक्षधर हूँ जो सदस्य स्वयं चाहते हैं। साथ ही मैं अति संस्कृतकरण और अतिउर्दुकरण दोनों का ही विरोधी हूँ। जहाँ नुक्ता आवश्यक हैं वहाँ प्रयोग किया जाना चाहिये और जहाँ पंचमाक्षर अतिआवश्यक हैं वहाँ भी इसे इस्तेमाल किया ही जाना चाहिए, जैसे मेरा ही लेख लॉङ्गतलाई (इस स्थान का नाम बिना पंचमाक्षर के लिख पाना संभव नहीं है।)
- ये जब चाहते है तब किसी सदस्य कठपुतली ठहरा देते हैं। इनके मत से जरा सा हट कर न बोलने लगो कि इन्हें हर कोई दूसरों की कठपुतली नज़र आने लगता है।
- मैं कभी हिन्दी में संस्कृत शब्दों के प्रयोग का विरोधी नहीं रहा हूँ, बल्कि मैंने अपने लेखों में यथासंभव शुद्ध हिन्दी के शब्द ही प्रयोग किये हैं। और हाल के लेखों में तो मैं देवनागरी अंकों का ही प्रयोग कर रहा हूँ। मैंने जब यह सुना कि इन्हें पंचमाक्षर नहीं लिखने नहीं दिये जा रहे थे तब मैंने ही चौपाल पर चर्चा शुरू कि मगर इन्होंने आकर मुझे ही आडम्बर करने वाला स्वयंसेवक घोषित कर दिया।
- ये सदस्य किसी भी पंचमाक्षर विरोधी को पुनः विद्यालयी शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत सदैव दिया करते हैं।
- मुझे याद है कि जब हिन्दी विकिपीडिया की विश्व हिन्दी सम्मेलन में भागीदारी की चर्चाएँ चल रही थी तो ये मुझे सहित सभी जुड़े सदस्यों विदेश में मौजमस्ती करने वाला करार दे रहे थे। ये सबसे बेहूदे अंदाज में पूछते फिर रहे थे कि आप विश्व हिन्दी सम्मेलन में जाकर क्या करेंगे मगर जब दो सदस्यों का नाम सामने आया जिन पर शायद सबकी सहमति थी उनसे यह प्रश्न एक बार भी नहीं पूछा। कहना उचित होगा यह किसी के इशारे पर ही ऐसा कार्य कर रहे होंगे।
- यह किसी भी सदस्य के लिये बिना सोचे समझे लोहा लेना प्रारम्भ कर देते हैं। मुझसे ही इन्होंने एक बार जयप्रकाश जी व अनुनाद जी की तरफ़ से कटु शब्द सुनाये जबकि दोनों ही सदस्यों से आज तक विकि के बाहर या अन्दर छोटी सी भी बहस नहीं हुई है।
- इनोसेंटबनी जी के रोलबैकर नामांकन प्रस्ताव पर मुझपर इन्होंने कितने गलत शब्दों में तंज कसा था यह कोई अब भी देख सकता है। इसके अतिरिक्त लिंगायत मत के वार्ता पृष्ठ पर नाम बदलने की चर्चा के दौरान बहुत ही बुरी नियत से इन्होंने मुझपर तंज कसा था।
- मेरे प्रबंधन नामांकन के समय भी इन्होंने मुझे एसएम7 जी की कठपुतली करार दिया था साथ ही इन्हें मेरा नामांकन टोपियों का संग्रह लग रहा था, जबकि स्वयं ये हिन्दी विकि पर कितना पुनरीक्षण का कार्य करते हैं ये सब जानते हैं।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 11:39, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- हटाया जाय यह जरूरी है कि जो उत्तरदायित्व उन्हें दिया गया है उसके नियम की जानकारी उन्हें पूर्ण रुपेण हो।--माला चौबेवार्ता 07:44, 24 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- हटाया जाय किसी भी प्रकार के अधिकार के साथ कुछ कर्तव्य होते हैं। सिर्फ संख्या बनाए रखने के लिए किसी का अधिकार बनाए रखना तर्कसंगत नहीं है।--कलमकार वार्ता 14:23, 26 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- हटाया जाय: सम्बंधित सदस्य ने कभी पुनरीक्षण कार्य नहीं किया है। केवल विवाद बढ़ाने का कार्य किया है। विकिपीडिया पर पुनरीक्षण जैसा अधिकार सदस्य को इसलिए दिया जाता है जिससे प्रबन्धकों और अन्य पुनरीक्षकों को सुविधाजन रहे। सदस्य ने अन्य साथियों का कार्यबाधन के अतिरिक्त कुछ नहीं किया। अतः अधिकार हटाया जा रहा है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:17, 27 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
टिप्पणी
कृपया सदस्य गण इन पुनरीक्षक महोदय के कार्यों पर विचार करें, इन्हें नीति नहीं समझ आती इसलिए प्रस्ताव लाया गया है। मेरे द्वारा इनका संपादन पूर्ववत करना बर्बरता था या नही यह विचार का विषय हो सकता है। संस्कृतीकरण, हिन्दूकरण, मेरा मियाँ होना, या एक ख़ास गैंग का इन हिंदुत्ववादी, ब्राह्मणवादी, मूर्खता पूर्ण भावनाओं के साथ समुदाय बना कर कार्य करना, हिंदी का हित किसमें है किसमें नहीं, यह तय करना ... इत्यादि इस प्रस्ताव के विषय नहीं हैं। ऐसी टिप्पणी करने वाले का मत प्रबंधक किस प्रकार गिनते हैं उन्हें भी सोचना होगा। यह वोटिंग नहीं है। --SM7--बातचीत-- 05:18, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- कुतर्क करने के चक्कर में आप अपने आप को हास्यास्पद बना रहे हैं। ऊपर लिखते हैं, "मत दें, कुछ और न करें"। फिर नीचे लिखते हैं, "यह वोटिंग नहीं है"। वास्तव में आपके इस विषवमन ने मेरी बातों पर आपसे स्वयं मुहर लगवा दिया है। एक बात और। किस मदरसे ने आपको 'मिया' शब्द का नकारात्मक अर्थ रटाया है? --अनुनाद सिंह (वार्ता) 06:02, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- User:SM7 हिंदुत्ववादी, ब्राह्मणवादी, मूर्खता पूर्ण भावनाओं के साथ समुदाय बना कर कार्य करना ये हि.वि के वातावरण को कलुषित करने का प्रयास नहीं तो क्या है? कहाँ गये वो लोग जो कहा करते थे कि, नेहल व्यक्तिगत आरोप लगाता है? यहाँ धर्म के आधार पर भी अब सम्पादन होने को पुष्टि मिल रही है। आपके प्रस्ताव की दुर्भावना प्रत्यक्ष हो गई, तो अब चर्चा को और निम्न स्तर पर ले जा रहे हैं। इसके पश्चात् यदि कोई आपको प्रत्युत्तर देते हुए छोटा सा भी कुछ बोल देगा, तो आप उसके दोष को महादोष बनाने लग जाएँगे। अब ये बंद करें और अपना कार्य करें और दूसरो को अपना कार्य करने दें। इसके साथ साथ ये स्वीकार कर लें कि हिन्दी में अंग्रेजी, फारसी, उर्दू, बंगाली, बिहारी इत्यादि भाषाओँ के शब्दों के साथ साथ संस्कृत भाषा के भी शब्द हैं, अपने सीमित ज्ञान के अनुसार हिन्दी को सीमित न बनाएँ। आपको बर्बरता है या नहीं का उत्तर अपने चर्चा पृष्ठ पर ध्यान से पढना चाहिये था, तो इस प्रश्न का पुनरावर्तन न करना पडता। अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 08:18, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- बेवकूफ़ानन्दनन्दन जो बोल्ड में लिख रहे उन चीजों पर चर्चा न की जाय यही मैंने भी लिखा है।--SM7--बातचीत-- 08:28, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- User:SM7 हिंदुत्ववादी, ब्राह्मणवादी, मूर्खता पूर्ण भावनाओं के साथ समुदाय बना कर कार्य करना ये हि.वि के वातावरण को कलुषित करने का प्रयास नहीं तो क्या है? कहाँ गये वो लोग जो कहा करते थे कि, नेहल व्यक्तिगत आरोप लगाता है? यहाँ धर्म के आधार पर भी अब सम्पादन होने को पुष्टि मिल रही है। आपके प्रस्ताव की दुर्भावना प्रत्यक्ष हो गई, तो अब चर्चा को और निम्न स्तर पर ले जा रहे हैं। इसके पश्चात् यदि कोई आपको प्रत्युत्तर देते हुए छोटा सा भी कुछ बोल देगा, तो आप उसके दोष को महादोष बनाने लग जाएँगे। अब ये बंद करें और अपना कार्य करें और दूसरो को अपना कार्य करने दें। इसके साथ साथ ये स्वीकार कर लें कि हिन्दी में अंग्रेजी, फारसी, उर्दू, बंगाली, बिहारी इत्यादि भाषाओँ के शब्दों के साथ साथ संस्कृत भाषा के भी शब्द हैं, अपने सीमित ज्ञान के अनुसार हिन्दी को सीमित न बनाएँ। आपको बर्बरता है या नहीं का उत्तर अपने चर्चा पृष्ठ पर ध्यान से पढना चाहिये था, तो इस प्रश्न का पुनरावर्तन न करना पडता। अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 08:18, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- अरे मूर्खवंशी, तो तू तो उस बात को ला रहा है, तेरे से पहले किसने लिखा ऐसा कुछ? संस्कृतीकरण की बात तू लाया मूखानन्द। हम हिन्दी की बात कर रहे हैं। हिन्दी में सभी शब्द अन्तर्भूत होते हैं और रही बात बर्बरता की तो वो अपने चर्चा पृष्ठ पर ही देखना उचित होगा तेरे लिये।ॐNehalDaveND•✉•✎ 09:12, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- देख लो कितने संस्कृत वादी हो। बस वर्तनी की भूल हो जाती है। मुखानन्द माने क्या होता ? मुलम्मा उतर गया ? या अवरोधित भी होना है ? --SM7--बातचीत-- 11:35, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- विकलबुद्धि! मुझे प्रतिबन्धित करने के सपने छोड़ दे। मुझ से पहले तुझे होना पडेगा। क्योंकि आरम्भ तुने किया है। मैं सम्मान पूर्वक ही बात कर रहा था, परन्तु मेरे लिये जो शब्द का प्रयोग किया उसके पश्चात् मैंने उसी भाषा में प्रत्युत्तर दिया। हि.वि का स्तर तेरे कारण गिरा आरम्भ तुने किया। ॐNehalDaveND•✉•✎ 11:41, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @SM7, NehalDaveND, और अनुनाद सिंह: जी, सभी से निवेदन है कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये बिना अपनी बातें कहें क्योंकि वर्तमान चर्चाएँ शिष्टाचार नीति का स्पष्ट उल्लंघन है।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 11:44, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- गॉड्रिक जी टिप्पणी तो मैंने इसी नीयत से लिखा था कि इधर-उधर की बातें न की जाएँ। पर चोर की दाढ़ी में तिनका देखिये, मैं जिस कार्य को करने से मना कर रहा उसका नाम सुनते ही इन्हें लग गया कि इनपे आरोप लगाया जा रहा। खैर... मैं क्षमा प्रार्थी हूँ। अनुनाद जी को उत्तर उनके वार्ता पन्ने पर लिख दूँगा क्योंकि उनका प्रश्न नितांत अलग क़िस्म का है। --SM7--बातचीत-- 13:06, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- @SM7, NehalDaveND, और अनुनाद सिंह: जी, सभी से निवेदन है कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये बिना अपनी बातें कहें क्योंकि वर्तमान चर्चाएँ शिष्टाचार नीति का स्पष्ट उल्लंघन है।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 11:44, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
बौद्धिक गतिविधियों सें संलग्न समाज में वार्ता का ये स्तर ? यह कदापि शोभनीय नहीं है। असहमति को भी सम्मान और जगह मिलनी चाहिए। सामने वैचारिक चुनौती नहीं तो फिर क्या लिखना और क्या पढ़ना..? सभी अपनी शैली और भाषा में लिखें इसमें क्या समस्या है? लेकिन दूसरे के लेखन पर लीपापोती करना, अनावश्यक काट-छांट करना, रद्दोबदल करना भी तर्कसंगत नहीं। तमाम धातुओं को पिघलाकर एक मिश्रधातु बना देने के आग्रह से कहीं अच्छा है कि विविधता बनी रहे। "हम ही हम हैं तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो"...बाकी होगा तो वही जो यहां का साधु समाज चाहेगा। सादर--कलमकार वार्ता 18:15, 18 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- गॉड्रिक जी ये चोर सर्वदा एक नीति पर चलता है, स्वयं के मन में चोर है, परन्तु उस चोर को छुपाने के लिये दूसरो पर मढ़ देता है। आरम्भ इन्होंने किया फिर मैंने उसी भाषा में प्रत्युत्तर दिया। इतने वर्षों से मैं पुनरीक्षण कार्य करते आ रहा हूँ, तब कुछ नहीं था परन्तु उनकी मनशा पूर्ण न हुई तो मैं अयोग्य हो गया। सब विवाद इनके और पीयूष जी द्वारा आरम्भ होते हैं और परिणाम ये निकलता है कि, हिन्दी विस्तृत है और उस में शब्दों, अङ्कों, पञ्चमाक्षरों के सन्दर्भ में सब को अपनी अपनी शैली में प्रयोग करने दो। फिर भी कुछ दिनों के पश्चात् ये पुनः कुछ ऐसा करेंगे, जिससे विवाद हो और कलङ्क सामने वाले पर लगता है।
- समुदाय में सब का मत है कि, मात्र शब्दों और अङ्कों के परिवर्तन के लिये सम्पादन जो भी करेगा वो स्वीकार्य नहीं होगा। इस में संस्कृतनिष्ठ शब्द से फारसी इत्यादि करना हो या इसके विपरीत। अङ्कों का देवनागरी से अरबी करना हो या इसके विपरीत। वो सब एक सामन दण्ड के अधिकरी हैं।
- बॉट के द्वारा जो पञ्चमाक्षर गये थे, उनको वापस लाने का निर्णय कब से हो गया है। मैं समय मिलते ही वापस लाऊंगा भी। अति करने की बात नहीं है। १ लाख लेख में १००० के आस पास ही पञ्चमाक्षरों का प्रयोग हुआ है, सम्पूर्ण सूची है मेरे पास। जो हिन्दी का अङ्ग है, उसके विषय में विवाद क्यों करना? ये अनिवार्य रूप से सब को प्रयोग करने के लिये विवश तो नहीं किया जा रहा है। जिन्होंने किया है स्वेच्छा से उनके कार्य को वापस लाने की बात है। जो उपयोग कर रहा है, उसको प्रताडित न करेने की बात है।
- दो पृष्ठ, श्रेणी यदि एक समान नाम से है, तो जो पुरातन होगी वो ही रहेगी ये भी समुदाय का मत है। उस में हिन्दी शब्दों के लिये भिन्न नियम और अंग्रेजी शब्दों के लिये भिन्न नियम नहीं है। आज हिन्दी शब्द की श्रेणी पहले बनी थी, कल अंग्रेजी शब्द की श्रेणी भी हो सकती है। सब में नियम समान होना चाहिये। पक्षपाती नहीं।
- कितना ही महान् सम्पादक क्यों न हो, कितने ही अधिक अधिकारों का वहन क्यों न करता है, उसे कोई अधिकार नहीं किसी विश्वस्त सम्पादक के कार्य को पूर्ववत् करने का। चर्चा करके समाधान हो सकता है। चर्चा नहीं करनी तो कोई नहीं, मात्र सन्देश तो भेज दो। हो सकता है विवाद को स्थान ही न रहे।
- User:कलमकार जी को मैं जानता नहीं परन्तु इनके वाक्यों से मुझे लगा कि ये विवाद के मूल को समझते हैं। विवाद कहाँ से उत्पन्न होता है और दुष्प्रचार के कारण किसकी छवि धूमिल होती है, ये भी जानते हैं। तथापि मैं सब के सामने ये चित्र उपस्थित करने का प्रयास करूंगा कि, भोपाल में जो सम्मेलन हुआ था, वहाँ मेरे प्रति सब के अन्दर कैसी हेय भावना थी। सब की दृष्टि में मैं एक हिन व्यक्ति के रूप में था, जो सभ्य नहीं है। आक्रमण शब्द पर आक्रमण न होता तो क्या मैं कुछ बोलाता? पृथ्वीराज चौहान लेख में पञ्चमाक्षर दूर न किये होते तो क्या मैं कुछ बोलाता? लेख में से अनावश्यक ही मात्र शब्दों और अङ्को के लिये सम्पादन करने का कार्य न होता, तो क्या मैं कुछ बोलता? मैंने मात्र क्रिया की प्रतिक्रिया दी है। कोई बेवकुफ बोले तो उसे उसी भी भाषा में प्रत्युत्तर दिया। कोई बाप पर जाए तो उसके स्वभाव को व्यक्त किया है। आरम्भ कोई करता है, तो ही कुछ होता है। यहाँ समुदाय जो भी निर्णय करे, अधिकार के लिये योग्य समझें या अयोग्य परन्तु सब को इतना अवश्य जान लेना चाहिये कि, ये परिणाम क्यों आया? अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 03:47, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- आपसे यहाँ प्रलाप शुरू करने को मैंने कहा था? इस प्रस्ताव में संस्कृताइजेशन का नाम मैंने लिया? मैंने यहाँ सिर्फ यह लिखा है कि आपको बर्बरता की समझ तक नहीं और और ऐसे नन्दनन्दन को जो समुदाय पुनरीक्षक बनाये बैठा है। आपको नहीं तो शायद समुदाय को समझ में आ जाए कि कुछ मायनों में पुनरीक्षक का दायित्व प्रबंधक से ज्यादा होता है। दिक्कत यही है कि यहाँ शौचालय में पुनरीक्षण करने वाले तक प्रबंधक बने हुये हैं और ऐसे लोग, जिनमें आप भी शामिल हैं पुनरीक्षण के नाम पर क्या करते हैं यह विचारणीय विषय हो चला है। सालों से आप पुनरीक्षण के नाम पे क्या करते रहे हैं और आपका व्यवहार कैसा रहा है यह भी समीक्षा का विषय हो सकता है। इसी समीक्षा हेतु प्रस्तुत प्रस्ताव रखा गया है। लेकिन आप की कुछ समस्याएँ हैं क्योंकि कुछ चीजों को आपने कलेजे से लगा के रखा हुआ है कि इन्हें हर विवाद में कुरते का बटन खोल के दिखाना है – "आक्रमण" और "पंचमाक्षर" की हैसियत बस यही है। कहीं कोई चर्चा आपके साथ हुई है जिसमें आपने यह "आक्रमण" नामक जख्मे-जिगर न दिखाया हो? एक ही राग अलापने से कुछ नहीं होता – इससे "आक्रमण" और "हमला" के बीच का अंतर नहीं समाप्त हो जाएगा; आपको कब समझ में आएगा कि "खिड़की" और "वातायन" का एक ही अर्थ नहीं होता, "मशीनी" और "यांत्रिक" दोनों एक ही भाव नहीं ज़ाहिर करते ?
- और पूर्ववत करने के बारे में भरम दूर कर लें। यह बड़ी सामान्य प्रक्रिया है और कोई आईपी से भी प्रबंधक का संपादन पूर्ववत किया जाता है तो वह बर्बरता नहीं है। किसी को भी किसी का संपादन पूर्ववत करने का अधिकार है बशर्ते कि उसके पीछे कारण उचित हो (या उस समय पूर्ववत करने वाले को लगे कि यह उचित है), वार्ता का नंबर पूर्ववत करने पर असंतोष होने के बाद आता है और जिसका संपादन पूर्ववत किया गया है वह पूर्ववत करने वाले से वार्ता कर सकता है, अगर पूर्ववत करने वाले ने बिना कारण बताये (प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष) ऐसा किया हो। आपका यह वक्तव्य – "कितना ही महान् सम्पादक क्यों न हो, कितने ही अधिक अधिकारों का वहन क्यों न करता है, उसे कोई अधिकार नहीं किसी विश्वस्त सम्पादक के कार्य को पूर्ववत् करने का। " ही प्रमाण है कि आप इस मूलभूत चीज को नहीं समझते और पुनरीक्षक रहने के काबिल नहीं हैं।
- कलमकार जी आग लगी देख के हाथ सेंकने वाले आदमी हैं। और कुछ अटेंशनेच्छु।
- संस्कृतवादी आप कितने हो यह ऊपर दिख रहा – गाली (ऐसा भरम जरूर हुआ होगा आपको) का भी अनुवाद करके लौटा रहे और कह रहे कि प्रतिक्रिया दे रहा। हद्द है यार इतना भी नहीं जानते कि हर मूर्ख बेवकूफ़ नहीं होता। --SM7--बातचीत-- 09:07, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- महाप्रभु, मैं व्यक्तिगत रूप से आपका प्रशंसक हूं और पड़ोसी भी। मेरी टिप्पणी में मेरा 'हाथ' जरूर हैं लेकिन 'आग' नहीं, फिर भी आपने झटपटिया फैसला सुना दिया दिया। ऐसा न करें सरकार...रही अटेंशन प्राप्त करने की तो उसकी कोई जरूरत नहीं हैं। व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में वैसे ही बहुत लोड है। मैं वैचारिक रूप से बहुलतावाद का समर्थक हूं। साथ में हिंदुस्तान-पाकिस्तान करने वालों का विरोधी भी हूं। फिर भी विकिपीडिया साम्राज्य में टिप्पणी करके अगर अनाधिकार चेष्टा कर रहा हूं तो इसके लिए क्षमा करें। सादर--कलमकार वार्ता 09:32, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- संस्कृतवादी आप कितने हो यह ऊपर दिख रहा – गाली (ऐसा भरम जरूर हुआ होगा आपको) का भी अनुवाद करके लौटा रहे और कह रहे कि प्रतिक्रिया दे रहा। हद्द है यार इतना भी नहीं जानते कि हर मूर्ख बेवकूफ़ नहीं होता। --SM7--बातचीत-- 09:07, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- मुद्दत बाद आदमी आये और सक्रिय होके मतदान में भाग लेने लगे, विवाद में टिप्पणी करने लगे तो क्या कहा जाय प्रभु ! या तो आप आ ही गलत समय पर गए पुनः सक्रिय होकर। क्षमा करें। --SM7--बातचीत-- 09:39, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- User talk:SM7 अभी तक आपने उस सम्पादन के सन्दर्भ में पक्षपात पूर्ण व्यवहार दिखाया है। समीक्षा हो रही है, अच्छी बात है, परन्तु ये आपके कुचक्रों के परिणाम से। विकिपीडिया पर अपना अप्रत्यक्ष वर्चस्व सिद्ध करने के लिये, ये हो रहा है। आपकी बकवास के लिये मैं समय व्यर्थ नहीं करूंगा। मैं सम्पादन के लिये आया था और वही किया मैंने। कुछ दिन असक्रिय क्या रहा, काम न करने वाला ही घोषित कर दिया। यहाँ सब समुदाय बनाने की बात करते हैं और आप तोड़ने की। समुदाय मिलकर कुछ करना चाहता है और सर्वदा उसे अनिर्णय की अवस्था में ला देते हैं। कभी न कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी कि समुदाय आपको परे रखकर स्वयं निर्णय लेगा और आपकी चालें धरी की धरी रह जाएंगी। ॐNehalDaveND•✉•✎ 11:44, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- आप और आर्यावर्त जी इस तरह के वाहियात आरोप मेरे पर न जाने कब से लगा-लगा के अपना समय व्यर्थ गँवा रहे हैं। एक बंधू मियाँ कहके मेरे कठपुतली होने का इशारा भी करते हैं साफ़ नहीं कहते। समुदाय नहीं बल्कि उँगली पर गिने जा सकने वाले मुश्किल से चार लोग हैं जो कुछ ऐसा करना चाहते जिससे हिंदी और हिंदी विकिपीडिया दोनों का भारी अहित होगा; कहते और दावा ज़रूर करते हैं कि यही हिंदी का हित है; ईश्वर आप लोगों को सद्बुद्धि दे और चालें चलने की आदत से आप लोग बाज आयें। --SM7--बातचीत-- 12:05, 19 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
Y पूर्ण हुआ कारण उपर लिखा है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:17, 27 सितंबर 2018 (UTC)[उत्तर दें]
- उपरोक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिएँ।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: वापस लिया
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Eihel (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
Hello to the Hindi community, today you have to decide on unusual request. I have been part of the small group of SWMT for a long time, so when I edit the pages in this project, it's only to fight vandalism and I feel like I'm doing it right. I recently corrected this cover page, so I thought: "With the number of edits I have, my edits still have to be approved?! Why not avoid extra work for others?" So here I am. The work I give to others could be directed to other tasks. Most of the time, vandalism comes after a page reread. If I revert vandalism, the page should no longer need to be checked, because the page re-becomes as before. Even if my mother tongue is not yours, my work does not suffer from any dispute and my habit to the global operation of WM gives me the legitimacy to make this request. I am already Reviewer on other projects. This request is made for the sake of Wikimedia as a whole, so also for hiwiki, without collecting hats. I am already reviewer on enwb and sqwiki, if it can help... Now, if you decide that I do not have the necessary "baggage" or that this right is only given to hi-N, I would understand and continue to fight vandalism. Best regards. --Eihel (वार्ता) 11:39, 21 मई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
मत
टिप्पणी
- @Eihel:, The reason you have given for requesting this right is not applicable. You want your edits to not rechecked than request for autopatrolled right.--हिंदुस्थान वासी वार्ता 02:28, 25 मई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- Hello @हिंदुस्थान वासी: Thank you for your response and your advice. But it seemed to me that I was in the right place. Let me explain: as I wrote, I patrol. A good part of my reverts are due to IP vandalism, so new versions must already be approved (because unregistered user). If I ask to be autopatrolled, the "associated right" will be autopatrol, that is to say that only my editions will be marked as reviewed. It remains nonetheless than the page will have to be re-read anyway since I will not be able to guarantee the edition of the IP. I write this by knowledge, but I don't know everything about hiwiki, so I can be wrong, but it seems to me that it is useful for those who publish pages (with a history already checked) and not those who patrol. The reviewer position contains 4 "associated rights": auto + patrol and auto + review. This ensures that after my passage, my edition and all those that have earned a "correction" are re-read. Also, when I do not do any action on a page, I can also prevent someone else from having to re-read the page in question, which is also a definite advantage. I am listening to your advices and it is with pleasure that I will read you. --Eihel (वार्ता) 03:28, 25 मई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- @Eihel: Our Local rules are not allowing me to give you reviewer rights. Since, I saw your global edits and it looks like you should ask for global reviewer rights. That will help both you and our wiki.☆★संजीव कुमार (✉✉) 21:43, 25 मई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- Hello @संजीव कुमार: Global reviewer does not exist. For "marks others' edits as patrolled" globally (reviewer in your wiki), this is the global "associated right": patrol. Only global sysops and stewards have this "associted right" (so this right), no other global user group has this right. And let's be realistic, I can not claim to be global sysop. Thank you for your replies, I will follow advice of हिंदुस्थान वासी by asking for the Autopatrolled right. I close the request and maybe we'll see each other there? Best regards. --Eihel (वार्ता) 23:45, 25 मई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
परिणाम
Withdrawn by Eihel (request) --Eihel (वार्ता) 23:45, 25 मई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: अस्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Dineshswamiin (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- स्वीकृति
- मत
- परिणाम
सदस्य का पुनरीक्षण में कोई योगदान नहीं। परीक्षण नामांकन।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:06, 12 अप्रैल 2020 (UTC)[उत्तर दें]
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Nilesh shukla (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- उद्देश्य: सदस्य के योगदान देखें तो आपने सकारात्मक योगदान के साथ साथ प्रत्यावर्तन में भी कार्य किया है; अगर सदस्य को स्वीकार हो तो उन्हें यह दायित्व भी अवश्य दिया जाना चाहिए। --SM7--बातचीत-- 17:10, 26 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- स्वीकृति
मुझे यह नामांकन स्वीकार है। निलेश शुक्ला (वार्ता) 09:34, 27 जून 2019 (UTC)Nilesh shukla[उत्तर दें]
- मत
- पूर्ण समर्थन। आशा है कि पुनरीक्षण के साथ संपादन सक्रियता भी सुधरेगी। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 05:06, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन वर्तमान में मेरे सहित अधिकांश पुनरीक्षक ज्यादा समय विकि को नहीं दे पा रहे जबकि पुनरीक्षण कार्य बढ़ता जा रहा है। इसलिये सदस्य को पूर्ण समर्थन--Prongs31 05:17, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- सक्रिय एवं योग्यता प्राप्त सदस्य।आर्यावर्त (वार्ता) 05:24, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --Raju Jangid (वार्ता) 06:01, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --मुज़म्मिल (वार्ता) 14:47, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --यदि नीलेश जी यह काम के लिए इच्छुक हैं, तो अवश्य निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 05:14, 29 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
- अधिकार दिया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 13:22, 5 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: AshokChakra (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- उद्देश्य: योगदान और सदस्य की अभिरुचि देखते हुये, आपको टेम्परेरी रोलबैकर भी बनाया गया है जिसे पूर्णकालिक बानाया जा सकता है। अगर सदस्य को स्वीकार हो। --SM7--बातचीत-- 17:10, 26 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- स्वीकृति
मुझे यह नामांकन स्वीकार है। --अशोक वार्ता 18:27, 26 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- मत
- समर्थन। अशोक जी के वर्तमान संपादनों की गुणवत्ता आशान्वित करती है। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 05:09, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन अशोक जी के कम समय में गुणवत्तापूर्ण योगदान को देखते हुए।--Prongs31 05:18, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन अति सक्रिय, योग्यता प्राप्त सदस्य।आर्यावर्त (वार्ता) 05:24, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --Raju Jangid (वार्ता) 06:01, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --मुज़म्मिल (वार्ता) 14:48, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन -- निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 05:15, 29 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
- छः महीने के लिये प्रदान किया गया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:40, 6 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: 1997kB (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- उद्देश्य: सदस्य हिंदी भाषी हैं और ग्लोबल स्तर पर रोलबैकर अधिकार रखते हैं। यहाँ पुनरीक्षक अधिकार मिलने से इन्हें बिना जाँचे संपादनों को चिह्नित करने में भी आसानी होगी और ये संपादनों को जाँचा हुआ चिह्नित भी कर पायेंगे। इससे इन्हें और हिंदी विकि समुदाय, दोनों को लाभ होगा।--SM7--बातचीत-- 17:10, 26 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- स्वीकृति
- नामांकन के लिए धन्यवाद SM7 जी। मुझे यह नामांकन स्वीकार है। ‐‐1997kB (talk) 07:28, 29 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- मत
- समर्थन, बहुत ही दिनों से सदस्य पुनरीक्षण कर रहे हैं। बहुत ही उत्तम कार्य है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:33, 29 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:37, 29 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन सदस्य रोलबैकिंग का कार्य अच्छा कर रहे हैं।--Prongs31 11:19, 1 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन Raju Jangid (वार्ता) 13:32, 7 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन --अशोक वार्ता 13:52, 7 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- टिप्पणी
सदस्य की स्वीकृति की प्रतीक्षा।--आर्यावर्त (वार्ता) 05:24, 28 जून 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- @आर्यावर्त: जी कृपया अब अपना मत प्रकट कीजिए। --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:48, 1 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
अधिकार दिया गया।--आर्यावर्त (वार्ता) 02:00, 9 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
मैं वास्तविक जीवन में व्यस्तता के कारण हिन्दी विकिपीडिया पर अधिक समय नहीं दे पाऊँगा। इसलिए माननीय प्रबंधकों से निवेदन है कि मुझे इस अधिकार से मुक्त कर दें। धन्यवाद। --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:48, 18 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- Y पूर्ण हुआ☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:20, 18 जुलाई 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: स्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: QueerEcofeminist (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- उद्देश्य: बर्बरता हटाना, नये पृष्ठोंको जांचना, पुराने पृष्ठोंको समस्यां के लिए जांचना, ऐसे कार्य करता हुं, मुझे इस अधिकारसे अपने काम करनेमें आसानी होगी। इसके साथ अगर औटोपेट्रोल भी दिया जाय तो। मेसे संपादन किसी और को जांचने की जरुरत ना होगी। मुझे इन अधिकारोंका अनुभव और दो प्रकल्पोंपर हैं। धन्यवाद
@अजीत कुमार तिवारी:@संजीव कुमार:@आर्यावर्त: सक्रिय प्रचालक ध्यान दे, मेंने यह निवेदन कुछ दिनों पहले दिया था, कृपया उसपर अपना मत रखें, धन्यवाद, QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 05:11, 12 अगस्त 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- मत
- समर्थन - सदस्य बर्बरता हटाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, नए पृष्ठों को जाँचने का कार्य भी कर रहे हैं। रुचि को देखते हुए यह अधिकार मिलने से सदस्य को सहूलियत होगी। --अशोक वार्ता 13:42, 12 अगस्त 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- समर्थन बर्बरता हटाने में महत्वपूर्ण योगदान -जे. अंसारी वार्ता 12:56, 13 अगस्त 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- टिप्पणी
@QueerEcofeminist: जी, सूचित करने हेतु धन्यवाद। विकिपीडिया में बर्बरता हटाने में आपका योगदान देखकर तो कोई भी सदस्य आपका समर्थन करेगा। दो पुनरीक्षक महोदय ने समर्थन किया भी है। आपके किस्से में कुछ समस्याएं हैं जिससे में आपको अवगत कराना चाहूंगा।
- पुनरीक्षक का मुख्य कार्य दूसरे सदस्यों के संपादनों को जांचकर जाँचा गया चिह्नित करना होता है लेकिन अभी तक आप स्वयं हिन्दी विकिपीडिया में स्वतः परीक्षित सदस्य नहीं है। मतलब आपका सम्पादन पुनरीक्षक/प्रबंधक जाँचते हैं। दूसरों के संपादन जाँचने का अधिकार रखने वाला सदस्य स्वतः परीक्षित सदस्य तो होना चाहिए ना? ये कोई बड़ी समस्या नहीं है। आपको तकनीकी रूप से पहले स्वतः परीक्षित अधिकार न मिला हो तो भी आपकी योग्यता को ध्यान में रखकर आपको सीधा ही पुनरीक्षण अधिकार दिया जा सकता है।
- आपकी हिन्दी में समस्या है। इसके कारण हो सकता है कि आपके द्वारा जाँचे हुए चिह्नित किये गए सम्पादनों/लेखों में हिन्दी वर्तनी, व्याकरण की क्षतियाँ ऐसे ही रह जाए। इस समस्या का निराकरण ये हो सकता है कि यदि आप केवल बर्बरता वालें सम्पादनों को ही जाँचेंगे और नए लेख एवं भाषा जाँच वाले सम्पादनों को दूसरे पुनरीक्षको के लिए छोड़ एंगे ऐसा विश्वास दिलाएँगे तो आपके बर्बरता हटाने वाला कार्य को देखकर आपको अवश्य ये अधिकार दिया जाना चाहिए।
- प्रथम आपको अस्थायी तौर पर ये अधिकार दिया जाए और बाद में प्रबंधक अपने विवेक से उसे आगे बढ़ाएंगे या स्थायी अधिकार दे देंगे; ऐसा अवश्य हो सकता है।
- हिन्दी विकिपीडिया में पुनरीक्षण कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्यों की आवश्यकता है और वर्तमान में इस कमी के कारण अनेक सम्पादन बिना देखे ही रह जाते हैं। समुदाय इस बात को भी अवश्य ध्यान में रखें। सम्पादनों की जाँच करने में रुचि रखने वालें, बर्बरता से लड़ने वालें सदस्य भी बहुत कम पाए जाते हैं।
शुभकामनाएं।--आर्यावर्त (वार्ता)
- @आर्यावर्त:, आपके सुझाव के लिए धन्यवाद, आपका कहना सहीं हैं, मेरी हिंदी जरुर उतनी अच्छी नहीं हैं। इन अधिकारोंका में बर्बरता हटाने के काम के अगल-बगल ही इस्तेमाल करुंगा इसका में विश्वास दिलाता हुं। और अधिकारों का कालावधी क्या रहेगा यह तो हिंदी विकिपर जैसा आप सभी सही समझे वैसा मंजुर हैं। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 17:25, 13 अगस्त 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
बर्बरता हटाने में सदस्य का योगदान, बिना किसी विरोध और दो पुनरीक्षकों के समर्थन के साथ एक माह के लिए अधिकृत किया गया। कार्य अच्छा रहा तो अधिकार आगे बढ़ाया जाएगा।--आर्यावर्त (वार्ता) 07:27, 21 अगस्त 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की वार्ताएँ इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
स्थिति: अस्वीकृत
- विकि: hi.wikipedia.org (stewardry • list 'crats • bot policy)
- सदस्य: Masum Ibn Musa (talk • edits • logs • sulutil • UserRights • CentralAuth • email)
- उद्देश्य: में परीक्षक आधिकारो के लिए निवेदन करता हु। यहाँ पुनरीक्षक अधिकार मिलने से इन्हें बिना जाँचे संपादनों को चिह्नित करने में भी आसानी होगी और ये संपादनों को जाँचा हुआ चिह्नित भी कर पायेंगे। — मासूम इब्न मूसा बातचीत 05:50, 23 अक्टूबर 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- स्वीकृति
- मत
- समर्थन सदस्य के कुछ नए तथा पुराने सम्पादनों को देखते हुए मेरा समर्थन। इनके सम्पादनों को जाँचने की जरूरत भी नहीं और ट्विंकल से बर्बता हटाने में योगदान कर रहे हैं। (संपादन १, २) -जे. अंसारी वार्ता 15:09, 23 अक्टूबर 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- टिप्पणी
- मुझे नहीं लगता कि सदस्य को हिंदी भाषा का इतना ज्ञान है कि इन्हें दूसरों के संपादन जाँचने का अधिकार दिया जाए। उदाहरण के लिए इनका सदस्य पन्ना देखा जा सकता है और यहाँ यह अनुरोध भी इन्होने बजाय ख़ुद लिखने के कॉपी-पेस्ट किया है। हाँ, विकिपीडिया पर इनके अनुभव को देखते हुए मैं मान सकता हूँ कि इन्हें साफ़ बर्बरता की पहचान अवश्य होगी और उसे हटाने में सदस्य अवश्य मदद कर सकते। इसलिए बड़ी हद तक इन्हें बिना स्वतः परीक्षित किये रोलबैकर्स अधिकार दिए जा सकते हैं जहाँ ये अन्य संपादन रोलबैक कर सकें परन्तु इनके संपादनों की जाँच हो। वर्तमान अनुरोध के उपयुक्त मैं इन्हें नहीं समझता।--SM7--बातचीत-- 08:14, 28 अक्टूबर 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- आजकल कोई सीनियर इधर आता जाता नहीं है क्या ? ये क्या हालत हो गई है विकिपीडिया की।कलमकार वार्ता 16:31, 17 दिसम्बर 2019 (UTC)[उत्तर दें]
- परिणाम
- पर्याप्त समर्थन के अभाव में असफल घोषित।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:29, 24 जनवरी 2020 (UTC)[उत्तर दें]