विकिपीडिया:निर्वाचित वर्षगाँठ/31 जनवरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हुक जोड़ने से पहले "निर्वाचित वर्षगाँठ" दिशानिर्देश देखें

३१ जनवरी:

कैप्शन उदाहरण
कैप्शन उदाहरण

-न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का पहला शिखर सम्मेलन।

  • 1995 - इस्रायल एवं जार्डन के मध्य हुई शांति संधि के परिणामस्वरूप इस्रायल ने अधिकृत सीमावर्ती क्षेत्र जार्डन के सुपुर्द किया।
  • 1996 - श्रीलंका में आत्मघाती हमले में 86 की मौत, 1400 घायल।
  • 1998 - मार्टिना हिंगिस ने कोंचिता मार्टिनेज को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियनशिप जीती।
  • 1999 - अर्मिनिया की सुंदरी गोहर अरुथ्यूनियम मिस कॉमनवेल्थ 1999 चुनी गईं, येवगेनी काफ़ेलनिकोव (रूस) ने पुरुषों का आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का एकल ख़िताब जीता।
  • 2000 - हवाला केस के सभी आरोपी बरी।
  • 2002 - झारखंड के राज्यपाल प्रभात कुमार ने इस्तीफ़ा दिया।
  • 2004 - पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के जनक डाक्टर अब्दुल कदीर खान प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार पद से बर्खास्त।
  • 2005 -

-जनरल जोगिंदर सिंह नए सेना प्रमुख बने। -बंग्लादेश ने जिम्बाब्वे से एक दिवसीय शृंखला 3-2 से जीती।

  • 2007 - भारतीय स्टील कम्पनी टाटा, एंग्लो डच इस्पात कम्पनी कोरस के अधिग्रहण के बाद विश्व की पांचवी बड़ी कम्पनी बनी।
  • 2008-

-भारत-अमेरिकी असैन्य परमाणु करार के विवादास्पद हाइड-एक्ट क़ानून के जनक और पूर्व रिपब्लिकन सांसद हेनरी हाइड का निधन। -पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

  • 2010 - हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ दो बिलियन डॉलर कमाकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्म बनी।