विकिपीडिया:अवकाश

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विकि अवकाश का अर्थ घोषित समयांतराल में प्रबंधक सक्रियता शर्त के निष्प्रभावी होने से है। विकि अवकाश के दौरान सक्रियता के अभाव के कारण किसी प्रबंधक, पुनरीक्षक या अन्य सदस्य वर्ग को पद मुक्त करने की प्रक्रिया शुरु नहीं की जा सकेगी। पद मुक्त करने के लिए निष्क्रियता अवधि को विकि अवकाश के बाद से जोड़ा जाएगा। विकि अवकाश लेने वाले सदस्य को अपने सदस्य पृष्ठ पर इसकी घोषणा करनी होगी।

  • प्रबंधक एवं अन्य सदस्य प्रति वर्ष ३ माह के लिए विकि त्रैमासिक अवकाश पर जा सकते हैं।
  • केवल एख बार कोई प्रबंधक एक वर्ष के लिए विकि वार्षिक अवकाश ले सकता है।
  • यूजर ग्रूप के संपर्क-सूत्र के रूप में निर्वाचित सदस्य संपर्क-सूत्र बने रहने तक की पूरी अवधि के लिए विकि संपर्क-सूत्र अवकाश घोषित कर सकते हैं।
  • सम्मेलन, कार्यशाला आदि के आयोजक दल में शामिल सदस्य कार्यक्रम आयोजन अवधि के दौरान अतिरिक्त तीन महीने के लिए विकि आयोजन अवकाश पर जा सकते हैं।
  • ऑन लाइन प्रतियोगिता तथा अन्य आयोजन में शामिल सदस्य प्रतियोगिता अवधि के दौरान २ माह के लिए आयोजन अवकाश पर जा सकते हैं।