वार्ता:राम शर्मा

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(वार्ता:श्री राम शर्मा से अनुप्रेषित)

यह पृष्ठ राम शर्मा लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

नाम एवम उपाधि में अन्तर[संपादित करें]

पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य का मूल नाम श्रीराम था न कि राम. अतः यहाँ 'श्री' उनके नाम का ही भाग है न कि उपाधि. यदि श्री को उपाधि के रूप में जोड़ा जाये तो नाम श्री श्रीराम शर्मा होता, किन्तु परम्परा यह है कि 'पण्डित' उपाधि के साथ 'श्री' उपाधि लगाने की आवश्यकता नहीं रह जाती. यथा - पण्डित जवाहरलाल नेहरु लिखा जाता है न कि पण्डित श्री जवाहरलाल नेहरु. भारत सरकार द्वारा निर्गत डाक टिकट में 'श्रीराम शर्मा' नाम का ही उपयोग किया गया है. आचार्य जी के पिता द्वारा जन्मकुण्डली में भी शिशु का नाम 'श्रीराम' लिखा गया है. अतः लेख का शीर्षक 'श्रीराम शर्मा' होना चाहिये न कि 'राम शर्मा'. Anusut (वार्ता) 06:59, 16 फ़रवरी 2021 (UTC)[उत्तर दें]

@Anusut जी आपके कथन से शतप्रतिशत सहमत हूँ लेकिन मुझे पेज तो "Move" करने के लिए कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। प्रार्थना है की जो भी इसे करने मे सक्षम हो कृपया शीघ्रतर परिवर्तित करने की कृपा करें। Raghuwanshi (वार्ता) 06:21, 7 मार्च 2022 (UTC)[उत्तर दें]
Shriram Sharma 1991 stamp of India