वार्ता:मही नदी

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह पृष्ठ मही नदी लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

माही नदी हिंदी में[संपादित करें]

माही नदी विन्ध्याचल की पहाड़ियों से निकलती है और राजस्थान में खांदू गाँव से प्रवेश करती है माही नदी पर बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध का निर्माण किया गया है साथ मे पिकउप के लिए कागदी पिकउप बांध बनाया गया है जिस से नहर निकालकर सिंचाई की जाती है माही नदी बांसवाड़ा ओर डूंगरपुर की सीमा बनाते हुए बेन्डेश्वर नामक जगह पर आकर सोम ओर जाखम का पानी ले कर गुजरात की तरफ निकल जाती है । गुजरात मे इस नदी पर कडाणा डेम बना हुआ है अंत मे खम्बात की खाड़ी में मिल जाती है।माही नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है वो भी उल्टे U Karan singh ranawat (वार्ता) 16:48, 28 अगस्त 2019 (UTC)[उत्तर दें]

बेणेश्वर धाम ( डूंगरपुर ) नामक स्थान पर माही नदी में सोम व जाखम नदियां आकर मिलती है यहां इन तीनों नदियों के संगम को त्रिवेणी कहते हैं, जहां हर वर्ष माघ पूर्णिमा को आदिवासियों का बेणेश्वर मेला लगता है जिसे आदिवासियों का कुंभ कहते हैं Naresh jhorar (वार्ता) 11:03, 18 दिसम्बर 2022 (UTC)[उत्तर दें]