वार्ता:बिजनौर जिला
विषय जोड़ेंबिजनौर के लेखक
[संपादित करें]लेखन के क्षेत्र में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के साथ उभरते हुए नए लेखक कवि फिल्म निर्देशक गीतकार वह शायर हिमांकर अजनबी का नाम भी शामिल है जो अपनी प्रतिभा से उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हुए अपने लेखन में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक द गेम्स ऑफ लाइफ युवाओं को प्रेरित करती हैं तथा इनके द्वारा लिखे गए गीत भी सभी लोगो को भाते हैं हिंदी व उर्दू भाषा के अतिरिक्त पंजाबी भाषा के क्षेत्र में भी इन्होंने बहुत काम किया है जो सराहनीय है। उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में जन्मे मोहित कुमार उर्फ हिमांकर अजनबी ने बहुत ही कम आयु से लिखना आरंभ कर दिया था जिसके बाद इन्होंने कई काव्य मंच पर अपनी कविताओं द्वारा युवाओं का दिल जीता तथा अपने लेखन के सफर को आगे बढ़ाते हुए इन्होंने पुस्तके लिखना आरंभ किया उसके बाद कई टीवी सीरियल और फिल्मों का सिलसिला जारी हुआ जिसमें यह बताओ स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले राइटर काम कर चुके हैं इसके साथ ही हिंदी में पंजाबी भाषा में बहुत से गीतों के गीतकार रहे हैं। Himankar Ajnabi (वार्ता) 11:43, 9 मार्च 2022 (UTC)