वार्ता:पूर्वनिर्मित घर

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

नमस्कार, आपके बनाए इस लेख का नाम मेरे विचार से सही अनुवाद होते हुए भी भावनात्मक रूप से सही नहीं है। घर उसे कहते हैं "जहां शरण या आराम की मानसिक या भावनात्मक तृप्ति प्राप्त हो।" अतः, घर कभी पूर्वनिर्मित नहीं हो सकता। पूर्वनिर्मित जो होते हैं वे मकान होते हैं। यदि आप मेरे विचारों से सहमत हों तो कृपया इसका नाम बदलकर पूर्वनिर्मित मकान कर दें। धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 13:59, 24 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]

सिद्धार्थ जी, उपर्युक्त विषय में आपके विचार पढ़ा। इस विषय में मेरा विचार है कि 'हाउस' और 'होम' का झगड़ा अंग्रेजी में है। भारतीय भाषाओं में नहीं है। इसलिये मेरा सोचना यह है कि 'मकान' और 'घर' के अन्तर की आपकी दलील अंग्रेजी में 'हाउस' और 'होम' के अन्तर से प्रेरित है। भारतीय भाषाओं में गृह, मदिर, आलय, घर, मकान आदि समानार्थी हैं। -- अनुनाद सिंहवार्ता 03:54, 25 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
नमस्कार अनुनाद जी, मेरा विचार यह है कि यद्यपि इनका आम भाषा में उपयोग समानार्थियों की तरह ही होता है, परंतु इनके अर्थ में कहीं-न-कहीं अंतर है। मेरा यह मानना अंग्रेज़ी के house और home के फर्क जैसा लग सकता है, परंतु उससे प्रेरित नहीं है। शायद आपने ऐसे वाक्य का प्रयोग कभी सुना हो:
मकान तो ईंट-पत्थर से बनता है, परंतु घर गृहणी से ही बनता है।
एक और उदाहरण:
तुम्हारा घर-परिवार सब ठीक है?
घर और मकान शब्द समानार्थी होने के बावजूद इस वाक्य में घर शब्द के बजाए मकान शब्द का प्रयोग नहीं हो सकता। अतः, मेरा मानना है कि इन शब्दों का अर्थ मिलता-जुलता तो है, परंतु ये पर्यायवाची नहीं हैं।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 11:03, 25 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
बिजलीघर के बारे में आपका क्या विचार है? चिड़ियाघर में भी घर है। डाकघर, रसोईघर ? मकान तो ईंट-पत्थर से बनता है, परंतु घर गृहणी से ही बनता है। से मैं अनभिज्ञ नहीं हूँ। मेरा विचार है कि गृहिणी के महत्व को दर्शाने के लिये यहाँ जबरन 'मकान' और 'घर' में भेद किया गया है। -- अनुनाद सिंहवार्ता 11:32, 25 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]
अनुनाद जी, मैं मानता हूँ कि इन सभी शब्दों में घर आता है। परंतु मैं यह नहीं मानता कि इन शब्दों में घर शब्द के प्रयोग का सम्बन्ध घर और मकान शब्द में चुनाव की दुविधा से है। मैं आपको एक और इस विषय से जुड़ा एक और उदाहरण दे सकता हूँ(ज़रूरी नहीं कि यह पूरी तरह सही हो, यदि न हो तो कृपया बताएँ):
जब भी कोई व्यक्ति ज़मीन खरीद कर उसपर निर्माण शुरू करवाता है, उस निर्माण के लिये मकान बनवाना ही प्रयोग किया जाता है। जब कोई बना-बनाया खरीदता है, तो भी उसे मकान ही कहते हैं। घर कहना तभी शुरू किया जाता है जब वे उसमें रहना शुरू कर देते हैं। उससे पहले किराए पर चढ़ाने पर भी मकान ही किराए पर चढ़ाया गया होता है, घर नहीं।

सिद्धार्थ घई (वार्ता) 12:04, 25 अगस्त 2011 (UTC)[उत्तर दें]