वार्ता:तुलसी (पौधा)
विषय जोड़ेंदिखावट
Latest comment: 12 वर्ष पहले by Satdeep gill in topic तुलसी पंजाबी में
टैक्सोबॉक्स
[संपादित करें]इस लेख में में टैक्सोबॉक्स लगा था। उसे किस कारण से हटाया गया। किसी भी पादप या जंतु जगत का लेख उसके बिना पूरा नहीं होता है। और यहां तो लगा लगाया था।--आशीष भटनागरसंदेश ०१:०२, २१ मई २००९ (UTC)
- टैक्सोबोक्स में सारे नाम अंग्रेजी भाषा में लिखे थें तथा उनकी कड़ियाँ भी लाल थी। इसलिए उसको हटाया गया। अगर आपको ठीक से सबकुछ मालूम नहीं तो इस प्रकार की लाल कड़ियों वाले टैक्सोबाक्स लगाकर किसी लेख को खराब न करें।
--Munita Prasadवार्ता ०४:२७, २१ मई २००९ (UTC)
- पहली बात तो आप किसी प्रबंधक से बात कर रही हैं, अतएव सोच समझ और भाषा संभाल कर बात करें। और यदि नहीं होता है, तो कृपया ई-मेल कर दें। दूसरी बात टैक्सोबॉक्स के नीचे लिखा है, कि नाम की मूलता बनाए रखने हेतु कुछ नाम अंग्रेज़ी में दिए गए हैं। एक जीव विज्ञान से संबंधित स्नातक से यह अपेक्षा की जाती है, कि वे उन नामों के हिन्दी लेख बना कर उन कड़ियों को लाल करें, ना कि मात्र एक तुलसी का साहित्यिक लेख बनाएं। साहित्यिक लेख बनाने वाले बहुत से लोग हैं, जिनका साहित्यिक पक्ष मजबूत होता है, किंतु वैज्ञानिक पक्ष कमजोर हो सकता है, इसीलिए आप कृपया या तो लेख की कड़ियां लाल से नीली करें, या उस पर कृपा करें, व सूचना को ज्यों का त्यों रहने दें। लाल कड़ियों को नीला ना कर पाने के कारण उन्हें हटाने और उसके द्वारा उपलब्ध सूचनाको हटाने का प्रयास ना करें। कोई और ये काम करता, जिसका जीवविज्ञान से संबंध ना होता तो समझ आती, किंतु आपसे ये अपेक्षा नहीं की जाती है। इसलिए टैक्सोबॉक्स को वहीं रहने दें। हो सके तो लाल कड़ियों को नीला करें। हां वैज्ञानिक नाम, इत्यादि को अंग्रेज़ी में ही रहने दिया गया है, क्योंकि वे मानक हैं। उन्हें हिन्दी नाम पर पुनर्निर्देशित कर सकती हैं। सदा ही यह ध्यान रखें, कि यह एक विश्वकोष है, जिसमें सुंदरता की अपेक्षा सूचना को वरीयता देनी होती है। --आशीष भटनागरसंदेश ०५:०२, २१ मई २००९ (UTC)
तुलसी पंजाबी में
[संपादित करें]I have made a wiki page for Tulsi in Punjabi and i just wanted to add it this article. So if a person is reading it in Hindi, he can have access to it in Punjabi also. add pa:ਤੁਲਸੀ below the article --Satdeep Gill(वार्ता) 02:08, 17 अगस्त 2012 (UTC)