वार्ता:तापमान का व्युत्क्रमण

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विकिपीडिया पर एक पेज तापमान का उत्क्रमण पहले से है। मगर यह गलत है। भूगोल में व्युत्क्रमण या प्रतिलोमन शब्द ही काम मे आ रहा है। दूसरी बात उस लेख में न तो स्त्रोत दिए हैं व न ही लाभदायक जानकारी। लगता है वह कहीं से कॉपी पेस्ट किया है या किसी और भाषा से अनुवाद । अतः मेरे विचार से उस पृष्ठ(ताप उत्क्रमण) को हटा दिया जाए।

गलत नाम से बने पेजों को शुद्ध करना[संपादित करें]

हिंदी के कई पेज गलत नाम से बने हुए मेरे ध्यान में आये हैं। जैसे यह 'ताप उत्क्रमण' । भूगोल में व्युत्क्रमण या प्रतिलोमन शब्द ही काम में लिया जा रहा है।

इस लेख में स्त्रोत भी नही है और जानकारी भी सटीक नही लग रही है।