सामग्री पर जाएँ

वार्ता:डोरेमोन (पात्र)

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

शीघ्र हटाने पर चर्चा

[संपादित करें]

इस पृष्ठ को ख़ाली होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि... लेख डोरेमोन (पात्र) सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव जून 2024 के अंतर्गत बनाया जा रहा है जो निर्माणाधीन है। यह संपादनोत्सव 20 जुलाई 2024 तक चलेगा। पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर इसकी सूचना भी दी गयी है। यह पृष्ठ संपादनोत्सव के आयोजक गणों द्वारा अनुमोदित भी है और यह एक आवश्यक पृष्ठ है। चूंकि इसपर अभी काम जारी है अतः इसको हटाया नहीं जाना चाहिए। फिर भी यदि संपादनोत्सव के पश्चात भी इसमे कोई प्रगति नहीं होती है तो इसे हटाया जा सकता है। धन्यवाद। --त्रिकूटदास 13:11, 17 जुलाई 2024 (UTC)

  यद्यपि यह पृष्ठ सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव जून 2024 के अंतर्गत मेरे द्वारा चुना गया था और बनाया जाना था किन्तु इसी बीच एक अन्य उपयोक्ता ने यह पृष्ठ बना दिया है और उसमें कुछ सामाग्री भी लिख दी है (यहाँ देखें) अतः इन दोनों में से एक पृष्ठ को हटाया जाना चाहिए। चूंकि मेरे द्वारा बनाया गया यह पृष्ठ अभी खाली है अतः मैं अनुरोध करता हूँ कि मेरे द्वारा बनाए गए इस पृष्ठ को हटा दिया जाये। धन्यवाद। --त्रिकूटदास  13:23, 17 जुलाई 2024 (UTC)