वार्ता:जालौन
विषय जोड़ेंटडवा (नियामतपुर) जालौन
[संपादित करें]टडवा ग्राम जिला मुख्यालय उरई से उत्तर में लगभग 40 किलोमीटर तथा जिला जालौन से उत्तर- पूर्व में लगभग 35 किलोमीटर एवं तहसील कालपी से पश्चिम- दक्षिण में स्थित है। ग्राम पंचायत- कुकहोनू (टड़वा- डड़वा - कुकहोनू) न्याय पंचायत- चुर्खी विकास खंड- महेवा थाना- चुर्खी डाकघर- सिम्हारा कासिमपुर पिनकोड- 285130 तहसील - कालपी जिला- जालौन जिला मुख्यालय- उरई कमिश्नरी- झांसी डिवीजन (परिक्षेत्र) - बुंदेलखंड राज्य- उत्तर प्रदेश देश- भारत
आबादी लगभग 1000 वोटिंग लगभग 600 एक प्राथमिक विद्यालय तथा एक उच्च प्राथमिक एवं एक पंचायत भवन है। यह ग्राम जोल्हूपुर मोड़ - मदारीपुर मुख्य मार्ग से संपर्क मार्ग के द्वारा जुड़ा हुआ है जिसकी दूरी लगभग 2.50 दक्षिण में स्थित है।
इस गांव में मुख्य रूप से पाल, चौहान, प्रजापति, कुशवाहा, एवं बाल्मिक जाति के लोग निवास करते हैं। MR. RANJEET SINGH (वार्ता) 14:13, 5 जुलाई 2019 (UTC)
यहां की एक मात्र लोकसभा सीट है जो कि आरक्षित है जिसका परिक्षेत्र जालौन जिले की तीनों तहसीलें (कालपी- माधोगढ़- उरई सदर) झांसी की एक तहसील (गरौठा) कानपुर देहात की एक तहसील (भोगनीपुर)