वायरलेस और योजना और समन्वय स्कंध

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

वायरलेस और योजना और समन्वय स्कंध सम्पादन संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक शाखा है। विभाग शौकिया रेडियो लाइसेंस जारी करने और आवृत्ति स्पेक्ट्रम आवंटित और आवृत्ति स्पेक्ट्रम की निगरानी के लिए जिम्मेदार है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी में क्षेत्रीय शाखाएं हैं।

बाहरी कडिया[संपादित करें]