लॉर्ड वैलेस्ली
Jump to navigation
Jump to search
लॉर्ड वैलेस्ली फोर्ट विलियम प्रेसिडेंसी के गवर्नर जनरल रहे थे।
इन्होंने सहायक संधि पद्धति की शुरुआत की । भारत मे इससे पहले सहायक संधि का प्रयोग फ्रांसीसी गवर्नर डूप्ले ने किया था।
इन्ही के समय मे टीपू सुल्तान चौथे आंग्ल-मैसूर युद्ध(1799) मारा गया ।
इन्ही के समय मे कलकत्ता में नागरिक सेवा में भर्ती किये गए युवको को प्रशिक्षित करने के लिए फोर्ट विलियम कालेज की स्थापना की गई।
यह स्वयं को बंगाल का शेर कहते थे ।
लार्ड कॉर्नवालिस का दूसरा कार्यकाल 1805 में शुरू हुआ ,परन्तु शीघ्र ही इनकी म्रत्यु हो गई।