लुना क्रेटर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लुना क्रेटर
Luna crater
લુણા ઉલ્કાગર્ત
लुना क्रेटर is located in गुजरात
लुना क्रेटर
गुजरात में अवस्थिति
प्रहार क्रेटर/ढांचा
व्यास5 किलोमीटर (3.1 मील)
आयु4000 वर्ष
स्थान
स्थानलुना (गाँव), भुज तालुका
निर्देशांक23°42′17″N 69°15′37″E / 23.704722°N 69.260278°E / 23.704722; 69.260278निर्देशांक: 23°42′17″N 69°15′37″E / 23.704722°N 69.260278°E / 23.704722; 69.260278
देश भारत
राज्यगुजरात
ज़िलाकच्छ ज़िला

लुना क्रेटर (Luna crater) भारत के गुजरात राज्य के कच्छ ज़िले की भुज तालुका के लुना गाँव के समीप स्थित एक प्रहार क्रेटर है। अंतरिक्ष से देखने पर इसका व्यास (डायामीटर) लगभग 5 किमी अनुमानित करा गया है और अनुमान है कि यह लगभग 2000 ईसापूर्व में हुए एक उल्का प्रहार से बना। क्रेटर के बीच में लगभग एक वर्ग किमी क्षेत्रफल की झील है जो गर्मियों में शुष्क होती है लेकिन जिसमें वर्षाऋतु में लगभग 2 किमी गहराई तक जल एकत्रित हो जाता है। यहाँ की भूमि लगभग समतल और कोमल (आसानी से घंसने वाली) है, जिस कारणवश यह अन्य क्रेटरों की तुलना में कम स्पष्ट दिखता है।[1][2]

मन्दिर[संपादित करें]

क्रेटर के उत्तरी छोर पर लुना धाम मन्दिर स्थित है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Karanth, R. V. "The Unusual Impact Crater of Luna in Kachchh, Western India". Journal of Geo Society of India. Geological society of India. 68 (November 2006). अभिगमन तिथि 27 May 2017.
  2. PTI (23 October 2006). "Vedic age crater found in Rann of Kutch". The Times of India. The Times of India. अभिगमन तिथि 27 May 2017.