लुकासफ़िल्म

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
लुकासफ़िल्म लि.
प्रकार निजी
उद्योग फ़िल्म
स्थापना 1971
मुख्यालय प्रेसिडियो ऑफ़ सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका
प्रमुख व्यक्ति ज्योर्ज लुकास
(चेयरमेन और सीइओ)[1]
मिशेलिन चाऊ
(अश्यक्ष और सीओओ)[1]
उत्पाद मोशन पिक्चर्स
वेबसाइट http://www.lucasfilm.com

लुकासफ़िल्म लिमेटेड (अंग्रेज़ी: Lucasfilm Limited) एक अमरीकी फ़िल्म निर्माता कंपनी है जिसे ज्योर्ज लुकास द्वारा १९७१ में स्थापित किया गया था। यह सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में स्थित है। लुकास इस कंपनी के चेयरमेन और सीएओ है और मिशेलिन चाऊ इसकी अध्यक्ष व सीओओ है।

कंपनी मुख्य तौर पर स्टार वॉर्स फ़िल्मों के निर्माण के लिए जानी जाती है और इसने कई अन्य बॉक्स ऑफिस हीट फ़िल्मों का भी निर्माण किया है जिनमे इंडियाना जोन्स फ़िल्म श्रंखला और अमेरिकन ग्राफिटी शामिल है। यह कई नई फ़िल्मों की तकनीकें खोजने व स्थापित करने के लिए अग्रणीय है जिनमे स्पेशल इफेक्ट, ध्वनि, कंप्यूटर एनिमेशन शामिल है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Lucasfilm Ltd: Private Company Information". BusinessWeek. मूल से 21 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2009-08-11. Italic or bold markup not allowed in: |publisher= (मदद)

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]