अल्लामा इकबाल अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(लाहौर विमानक्षेत्र से अनुप्रेषित)
अल्लामा इक़बाल अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

علامہ اقبال بین الاقوامی ہوائی اڈہ
चित्र:Lahore Airport Logo.jpg
  • आईएटीए: LHE
  • आईसीएओ: OPLA
    LHE is located in पाकिस्तान
    LHE
    LHE
    पाकिस्तान में विमानक्षेत्र का स्थान
    LHE is located in लाहौर
    LHE
    LHE
    लाहौर में विमानक्षेत्र की स्थिति
विवरण
हवाईअड्डा प्रकारसार्वजनिक
संचालक पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी
सेवाएँ (नगर)लाहौर
स्थितिपंजाब, पाकिस्तान
विमान कंपनी का केंद्रपाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस
समुद्र तल से ऊँचाई698 फ़ीट / 213 मी॰
निर्देशांक31°31′17″N 74°24′09″E / 31.52139°N 74.40250°E / 31.52139; 74.40250
वेबसाइटwww.lahoreairport.com.pk
उड़ानपट्टियाँ
दिशा लम्बाई सतह
फ़ीट मी॰
18R/36L 9,514 2,900 अस्फ़ाल्ट
18L/36R 11,024 3,310 कंक्रीट

अल्लामा इक़बाल अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र (आईएटीए: LHEआईसीएओ: OPLA) (पंजाबी, उर्दू: علامہ اقبال بین الاقوامی ہوائی اڈا) पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा विमानक्षेत्र है। यह यहां के पंजाब प्रान्त की राजधानी लाहौर को वायु सेवा प्रदान कराता है। मूलतः इसे लाहौर अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र कहा जाता था, जबकि २००३ में नये टर्मिनल भवन के तैयार होने पर, इसका नाम पाकिस्तानी शायर एवं दार्शनिक अल्लामा सर मुहम्मद इकबाल के नाम पर रख दिया गया था, जिन्होंने पाकिस्तान के सृजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

विमानक्षेत्र में वर्तमान में तीन टर्मिनल हैं: अल्लामा इकबाल टर्मिनल, हज टर्मिनल एवं एक कार्गो टर्मिनल। यह विमानक्षेत्र लाहौर शहर के केन्द्र से लगभग 15 कि.मी दूर स्थित है। वर्ष २००९ में यहां से 3,192,904 यात्रियों का आवागमन संपन्न हुआ, जिसके कारण यह पाकिस्तान का दूसरा व्यस्ततम विमानक्षेत्र बना।[1]

५ मार्च २०१० को, पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस विमानक्षेत्र के विस्तार संबंधी एक निविदा घोषित की। इसके अन्तर्गत्त चेक-इन पटल संख्या दोगुनी होकर २४ से ४८ हो जायेगी और इम्मिग्रेशन पटल भी १० से २० किये जाएंगे। टर्मिनल क्षेत्र का भी विस्तार किया जायेगा और इसके अलावा कुछ क्षेत्र भविष्य के विस्तार हेतु सुरक्षित रखा जायेगा।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "caapakistan.com.pk – Airport Statistics" (PDF). मूल (PDF) से 13 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 नवंबर 2012.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]