लवणमृदोद्भिद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्पार्टिना अल्टर्निफ़्लोरा एक लवणमृदोद्भिद है।

लवणमृदोद्भिद (लवण + मृद + उद्भिद) उन पादपों को कहते हैं जो उच्च लवणतायुक्त जल में पैदा होते एवं विकास कर पाते हैं। नमक दलदली घास इसका एक उदाहरण है।

अपेक्षाकृत बहुत कम पादप लवनम्रिदोद्भिद की श्रेणी में आते हैं (अनुमानतः केवल २%)। अधिकांश पादप 'ग्लाइकोफ़ाइट' की श्रेणी में आते हैं तथा लवण (नमक) से उनको बहुत हानि पहुंचती है।