लघु निवेशिका

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

लघु निवेशिका एक प्रमुख सागरीय जल कृत निक्षेपात्मक स्थलरुप हैं।

जब समुद्री तट कठोर व कोमल दोनों प्रकार के चट्टानों द्वारा निर्मित होता है तो लहरों द्वारा कोमल चट्टानों को काटने के कारण तट पर छोटी छोटी गाड़ियां बन जाती है जिसे लघु निवेशिका कहते हैं तथा कठोर चट्टान से निर्मित समुद्र की ओर निकला स्थल खंड शीर्ष स्थल खंड कहलाता है