रोहेड़ा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रोहिड़ा
हरसवा गाँव में रोहिड़ा का पेड़
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: वानस्पतिकी
अश्रेणीत: एंजियोस्पर्म्स
अश्रेणीत: यूडिकॉट्स
अश्रेणीत: ऐस्टेराइड्स
गण: लेमिएल्स
कुल: बिग्नोनिएन्सी
वंश: टेकोमेला
जाति: टी॰ उण्डुलता
द्विपद नाम
टेकोमेला उण्डुलता
डेविड डॉन

रोहिड़ा या टेकोमेला उण्डुलता (इसका वानस्पतिक नाम (Tecomella undulata) है) राजस्थान का राजकीय पुष्प (१९८३ में घोषित) है। यह मुख्यतः राजस्थान के थार मरुस्थल और पाकिस्तान मे पाया जाता है। रोहिड़ा का वृक्ष राजस्थान के शेखावटीमारवाड़ अंचल में इमारती लकड़ी का मुख्य स्रोत है। यह मारवाड़ टीक के नाम से भी जाना जाता है। शुष्क व अर्ध शुष्क क्षेत्रों में पाया जाने वाला यह वृक्ष पतझड़ी प्रकार का है। रेत के धोरों के स्थिरीकरण के लिए यह वृक्ष बहुत उपयोगी है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

Rohida - State Flower राजस्थान वन विभाग के आधिकारिक जालघर पर।