सामग्री पर जाएँ

रोगी डोला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2001 में स्ट्रेचर का उपयोग करते हुए ई.एम.टी.
सशस्त्र अनुरक्षण दल घायलों को सेनेगल सीमा, गिनी-बिसाऊ, 1974 तक ले जाता हुआ।

रोगी डोला (स्ट्रेचर, गर्नी, लिटर या प्रैम)[1] ऐसी चीज़ें हैं जिनका इस्तेमाल उन लोगों को उठाकर ले जाने में होता है जिन्हें इलाज की ज़रूरत होती है और जो खुद चल-फिर नहीं सकते। सबसे साधारण वाला स्ट्रेचर, जैसे खाट या लिटर, आमतौर पर दो या ज्यादा लोग मिलकर उठाते हैं। वहीं, जिन स्ट्रेचरों में पहिए होते हैं—जिन्हें गर्नी, ट्रॉली, बिस्तर या गाड़ी भी कहा जाता है—उनमें अक्सर ऊंचाई को ऊपर-नीचे करने वाला ढांचा होता है, साथ ही पहिए, पट्टियां या फिसलने वाले हिस्से भी लगे होते हैं जिससे मरीज को ले जाना आसान हो जाता है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Stretcher". New American Roget's College Thesaurus in Dictionary Form। (July 2002)। Penguin।