रुद्रपुर नगर रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रुद्रपुर नगर रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन

रुद्रपुर सिटी रेलवे स्टेशन साइनबोर्ड
स्टेशन आंकड़े
पता रेलवे मालगोदाम रोड, उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड
भारत
ऊँचाई 208 मीटर (682 फ़ीट)
अन्य ऑटो स्टैंड
संरचना प्रकार भूतल पर
स्तर एकल
प्लेटफार्म 2
पटरियां 4
वाहन-स्थल हाँ
साइकिल सुविधायें नहीं
सामान जांच नहीं
अन्य जानकारियां
विद्युतीकृत नहीं
स्टेशन कूट RUPC
ज़ोन उत्तर पूर्व रेलवे
मण्डल इज़्ज़तनगर रेलवे मण्डल
स्वामित्व भारतीय रेल
स्टेशन स्तर सक्रिय

रुद्रपुर नगर रेलवे स्टेशन उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद  में एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है। इसका कोड RUPC है। स्टेशन में २ प्लेटफार्म हैं, और कई सुविधाओं,जैसे स्वच्छ जल, आश्रय और स्वच्छता का अभाव है।[1][2]

रुद्रपुर में रेल सेवा की शुरुआत १८८६ में हुई, जब रोहिलखंड और कुमाऊं रेलवे द्वारा बरेली-काठगोदाम लाइन पर स्थित लालकुआँ को रामपुर से जोड़ने वाली एक शाखा लाइन का निर्माण किया गया। यह रेलवे स्टेशन रामपुर-लालकुआँ ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर स्थित है और यह भारतीय रेलवे के उत्तर पूर्वी रेलवे क्षेत्र के इज्जतनगर रेलवे मण्डल के अंतर्गत आता है।

प्रमुख ट्रेनें[संपादित करें]

  • बाग एक्सप्रेस
  • हावड़ा - लालकुआँ एक्सप्रेस
  • काठगोदाम - देहरादून एक्सप्रेस
  • उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • रानीखेत एक्सप्रेस
  • मुरादाबाद - काठगोदाम पैसेंजर
  • जम्मू तवी - काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस
  • काठगोदाम - कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली - काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस
  • बांद्रा टर्मिनस - रामनगर एक्सप्रेस

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "RUPC/Rudrapur City". India Rail Info. मूल से 23 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 फ़रवरी 2018.
  2. Jagran News[मृत कड़ियाँ]