रुड़की रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रुड़की रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता रेलवे रोड, रुड़की, उत्तराखंड
भारत
ऊँचाई 268 मीटर (879 फीट)
संरचना प्रकार साधारण
प्लेटफार्म 3
पटरियां 6
वाहन-स्थल हां
साइकिल सुविधायें हां
सामान जांच नो
अन्य जानकारियां
विद्युतीकृत हाँ
स्टेशन कूट आरके
ज़ोन उत्तरी जोन
मण्डल मुरादाबाद मंडल
स्वामित्व भारतीय रेल
संचालक उत्तरी जोन
स्टेशन स्तर डबल इलेक्ट्रिक लाइन

रुड़की रेलवे स्टेशन उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित है। इसका कोड आरके है। यह रुड़की शहर में स्थित है। स्टेशन में 3 प्लेटफॉर्म हैं। रुड़की उत्तराखंड राज्य के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है।[1][2][3][4][5]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "RK/Roorkee". India Rail Info. मूल से 27 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जून 2018.
  2. "Deoband-Roorkee Railway Line Project". मूल से 9 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जून 2018.
  3. "Rail research centre to come up at IIT-Roorkee". मूल से 29 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 जून 2020.
  4. "Deluxe toilets will soon be made at 14 stations including Hapur". मूल से 27 जनवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जून 2018.
  5. "New train to run on Chandigarh-Ramnagar track". मूल से 3 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जून 2018.