सामग्री पर जाएँ

राष्ट्रीय राजमार्ग ६० (भारत, पुराना संख्यांक)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

National Highway 60 marker

राष्ट्रीय राजमार्ग 60

भारत का सड़क मानचित्र जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को नीले रंग से दर्शाया गया है
मार्ग की जानकारी
लंबाई: 446 कि॰मी॰ (277 मील)
जीक़्यू: 119 कि॰मी॰ (74 मील) (बालेश्वर - खड़गपुर)
प्रमुख जंक्शन
आरम्भ: बालेश्वर, ओडिशा में एनएच 5 से मिलता है।
  एनएच 6 से खड़गपुर में, एनएच 2 से रानीगंज में
तक: मोरग्राम पर एनएच 34 से जुड़ता है।
स्थान
राज्य:ओडिशा, पश्चिम बंगाल
मुख्य गंतव्य:जलेश्वर - खड़गपुर - मेदिनीपुर - विष्णुपुर - बाँकुड़ा - रानीगंज - सिउड़ी - रामपुरहाट

राष्ट्रीय राजमार्ग 60 अथवा NH 60 भारत का एक राष्ट्रीय राजमार्ग था जो ओड़िशा के बालेश्वर से पश्चिम बंगाल में खड़गपुर को जोड़ता था। इस मार्ग पर स्थित मुख्य स्थानों में जलेश्वर, दांतन, बेलदा, नारायणगढ़, खड़गपुर, मेदिनीपुर, शालबनी, चन्द्रकोणा रोड, दुर्लभगंज, विष्णुपुर, बाँकुड़ा, गंगाजलघाटी, मेजिया एवं रानीगंज, दुबराजपुर, सिउड़ी, मुहम्मद बज़ार, मल्लारपुर, रामपुरहाट और नलहाटी शामिल हैं।

शेओड़ाफुली–कमरकुंडु–तारकेश्वरआरामबाग मार्ग विष्णुपुर में एनएच 60 पर मिलता था। यह बाँकुड़ाझाड़ग्राम मार्ग (राज्य राजमार्ग 9) से मिलता था और धालदंगा से बिकना तक दोनों साथ ही चलते थे। इसकी कुल लम्बाई 446 कि॰मी॰ (277 मील) थी जिसमें 57 कि॰मी॰ (35 मील) ओडिशा में और 389 कि॰मी॰ (242 मील) पश्चिम बंगाल में स्थित थी।[1] सन् 2010 की राजमार्ग संख्यांक में बदलाव के बाद यह राजमार्ग एनएच 16, एनएच 49 और एनएच 14 का भाग बन गया। बालेश्वर और खड़गपुर के मध्य का भाग वर्तमान में एनएच 16 बन गया जिसके बाद छोटा सा भाग एनएच 49 में शामिल हो गया जो पहले एनएच 14 से जुड़ता था।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "National Highways and their lengths". Ministry of Road Transport & Highways, Government of India. National Highways Authority of India. मूल से से 10 फ़रवरी 2010 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 2014-02-01.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]