सामग्री पर जाएँ

रामानंद सेनगुप्ता

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रामानंद सेनगुप्ता
जन्म 8 मई 1916
ढाका, बंगाल प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत
(अब ढाका, बांग्लादेश)</ small>
मौत 23 अगस्त 2017(2017-08-23) (उम्र 101)
कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
शिक्षा की जगह विश्व-भारती विश्वविद्यालय
पेशा चलचित्रकार
कार्यकाल 1938-1976

रामानंद सेनगुप्ता (8 मई 1916 – 23 अगस्त 2017), भारतीय सिनेमा के चलचित्रकार थे। उन्हें अपना पहला ब्रेक मिला जब उन्होंने कोलकाता में फिल्म कॉर्पोरेशन (तब कलकत्ता) में एक सहायक कैमरामैन के रूप में कार्य किया। एक पूर्णकालिक चलचित्रकार के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘पूर्वाराग’ थी, जिसका निर्देशन वर्ष 1946 में अरेंदु मुखर्जी ने किया था। उन्होंने जीन रेनोइर, रित्विक घटक एवं मृणाल सेन जैसे महान एवं श्रेष्ठ लोगों के साथ काम किये थे। उन्होंने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया।[1]

फिल्मोग्राफी

[संपादित करें]
  • डाकघर (बंगाली)
  • बिंदुर छाले (बंगाली)
  • कंकड़तीर घाट (बंगाली)
  • व्यक्तिगत सहायक (बंगाली)
  • बंधु (बंगाली)
  • पार्थ प्रतिम बंदोपाध्याय द्वारा लंगसमथून
  • दखकर (बंगाली)
  • नागिक (1977, बंगाली)
  • किशोर भुबनेर पारे (1969, बंगाली)
  • निशिथे (1961, बंगाली)
  • श्री लोकनाथ (1960, उड़िया)
  • 'हेडमास्टर' (1959, बंगाली)
  • शिल्पी (1956, बंगाली)
  • रात भोर (1955, मृणाल सेन की पहली फिल्म)
  • उत्पल दत्ता द्वारा घूम भंगार गान
  • नदी 1951
  • पूरबा (1947)
  • पूरब (1946, बंगाली)

वृत्तचित्र

[संपादित करें]
  • मॉडर्न एंड एन्सिएंट आर्किटेक्चर ऑफ इंडिया ( हिन्दी अनुवाद: आधुनिक और प्राचीन भारत की वास्तुकला)
  • रिलीजन ( हिन्दी अनुवाद: धर्म)
  • ऑटो बायोग्राफी ऑफ एन एलिफ़ाइंट एक हाथी की आत्मकथा)
  • लाइफ इन दि बैक वाटर ऑफ मालावार कोचीन ( हिन्दी अनुवाद: मालाबार कोचीन के बैकवॉटर में जीवन)

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "भारत के सबसे वृद्ध चलचित्रकार रामानंद सेनगुप्ता का निधन हो गया". करेंट आफ़ियर्स. मूल से 27 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 अगस्त 2017.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]