सामग्री पर जाएँ

रामपुर-बघेलान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

रामपुर-बघेलान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, २३० विधानसभा , का एक निर्वाचन क्षेत्र है.[1][2][3]

यह सतना ज़िला में आता है.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री माननीय गोविंद नारायण सिंह जी का home town है। समाज सेवी एडवोकेट नरेंद्र कुमार द्विवेदी जी का गांव चोरमारी भी रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। रामपुर बाघेलान रीवा - सतना रोड़ (NH-75) पर स्थित है। यह आशुतोष सिंह तिवनी का भी क्षेत्र है रामपुर विधानसभा के अंतर्गत तहसील प्रांगन में दिल्ली मे चल रहे किसानों के आंदोलन की तर्ज़ पर उनके समर्थन मे 324 दिन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन चला जिसमें मुख्य भूमिका मे किसान सभा और किसान यूनियन के नेताओं की महती भूमिका रहीं संयोजक के के शुक्ला शिवराम सिंह सुखदेव सिंह आदि साथियों की अग्रणी भूमिका थी इस विधानसभा मे 2 लाख से ज्यादा मतदाता हैं भाजपा कॉंग्रेस बहुजन समाज पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यहां प्रमुख दलों में शामिल हैं यहां मुख्य आमदनी का स्रोत खेती है गांवों से शहरों की तरफ पलायन बढ़ा है जिसका मुख्य कारण बच्चों की शिक्षा और बेरोजगारी है रामपुर में एक महाविद्यालय भी है जो कि नाम के लिए है सिर्फ एक संकाय है विधानसभा के अंतर्गत जातिगत राजनीत ही हावी रहीं हैं समस्याएं है पर उनमे बात नहीं होती, Bhagaulik

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

रामपुर-बघेलान

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "मध्य प्रदेश २०१३". myneta.info. नैशनल इलेक्शन वॉच. मूल से 18 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 May 2018.
  2. "निर्वाचन क्षेत्रों की सूची". eci.nic.in. भारत निर्वाचन आयोग. मूल से 28 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.
  3. "विधानसभा सीट". electionsininda.com. इलेक्शन इन इण्डिया. मूल से 26 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.