रानी, राजस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रानी
Rani
{{{type}}}
रानी is located in राजस्थान
रानी
रानी
राजस्थान में स्थिति
निर्देशांक: 25°20′53″N 73°18′40″E / 25.348°N 73.311°E / 25.348; 73.311निर्देशांक: 25°20′53″N 73°18′40″E / 25.348°N 73.311°E / 25.348; 73.311
देश भारत
प्रान्तराजस्थान
ज़िलापाली ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल13,880
भाषा
 • प्रचलितराजस्थानी, हिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
पिनकोड306115
दूरभाष कोड02934
वाहन पंजीकरणRJ-22
लिंगानुपात1.06 /

रानी (Rani) भारत के राजस्थान राज्य के पाली ज़िले में स्थित एक नगर है। यह सुकड़ी नदी के किनारे बसा हुआ है, जो लूणी नदी की एक उपनदी है।[1][2]

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

रानीखुर्द - विक्रम संवत 1624 (24फरवरी 1568ईस्वी) को चितौड़ के तीसरे साके में वीरशिरोमणि कान सिंह जी वैरावत राठौड़ वीीरगति को प्राप्त हुए थे/ मेवाड महाराणा उदय सिंह जी ने वीरशिरोमणि कान सिंह जी वैरावत राठौड़ के पुत्र पृथ्वी राज सिंह जी वैरावत राठौड़ को रानीखुर्द (गोडवाडक्षेत्र) जागीरी प्रदान की थी / ठाकुर पृथ्वीराज सिंहजी वैरावत राठौड़ ने रानीखुर्द की पहाड़ी पर चामुंडा माता जी की मुर्ति स्थापित कर ओरणभुमि सुरक्षित रखी थी/

रेलवे स्टेशन[संपादित करें]

रानी रेलवे स्टेशन भी है जो अजमेर रेल मंडल का प्रमुख स्टेशन है, वर्तमान में रानी रेलवे स्टेशन को नया भवन मिला है। रानी रेलवे स्टेशन पर करीब 80 से अधिक गांवों के यात्री आते हैं।

प्रशासन[संपादित करें]

वर्तमान में यहां नगरपालिका रानीखुर्द अध्यक्ष भरत राठौड़ है, रानीखुर्द कस्बा मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। सरकार के आदेशों के अनुसार रानी का उपखण्ड घोषित कर दिया गया हैं। रानी पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 29 ग्राम पंचायतें हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Lonely Planet Rajasthan, Delhi & Agra," Michael Benanav, Abigail Blasi, Lindsay Brown, Lonely Planet, 2017, ISBN 9781787012332
  2. "Berlitz Pocket Guide Rajasthan," Insight Guides, Apa Publications (UK) Limited, 2019, ISBN 9781785731990