राजा सोनारा भील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

राजा सोनरा भील या राजा सोनार भील सलूंबर के अंतिम भील राजा थे[1]। इनकी पत्नी का मंदिर सलूंबर कि सबसे ऊंची पहाड़ी पर देखने को मिलता है ।

सलूंबर पर सदियों से भील राजाओं का शासन रहा था । यह क्षेत्र भीलों की वीरता के लिए जाना जाता था। करीब 12 वी सदी तक यह क्षेत्र भील राजाओं के शासन का क्षेत्र रहा [2] , यहां के अंतिम भील राजा राजा सोनारा भील है।

संदर्भ[संपादित करें]

  1. मास्टर प्लान, सलूंबर. "सलूंबर मास्टर प्लान". www.google.com. अभिगमन तिथि 2022-07-29.
  2. https://urban.rajasthan.gov.in/content/dam/raj/udh/organizations/ctp/pdf/Salumber%20report.pdf