सामग्री पर जाएँ

राजा राम शास्त्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

राजा राम शास्त्री (जून ४, १९०४ - अगस्त १९९१) एक भारतीय शिक्षाविद, समाज-शास्त्री, काशी विद्यापीठ, वाराणसी के उप-कुलपति (१९६४-१९७१) तथा पांचवी लोक सभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

प्रोफेसर शास्त्री काशी विद्यापीठ से काफी समय प्रोफेसर की पदवी पर रहे और बाद में उप-कुलपति के रूप नियुक्त हुए। वे यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के भी सदस्य रह चुके थे।

उन्होंने "समाज विज्ञान" और "स्वप्न दर्शन" किताबें भी लिखी हैं।

  • "IASIndia.org". www.iasindia.org.
  • "Padma Vibhushan Awardees". Ministry of Communications and Information Technology. Retrieved 28 June 2009.