सामग्री पर जाएँ

राजभवन (जम्मू और कश्मीर), श्रीनगर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

राजभवन श्रीनगर भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के राज्यपाल का अधिकारिक ग्रीष्मकालीन आवास है। यह राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में स्थित है। नरिन्दर नाथ वोहरा जम्मू और कश्मीर के वर्तमान राज्यपाल हैं और उन्होंने २५ जून २००८ को राज्यपाल का पद ग्रहण किया था।[1]

श्रीनगर का राजभवन एक छोटा दो तलीय भवन है जिसका अधिकांश भाग काठ का बना हुआ है। इसके दूर्वाक्षेत्र (लॉन) बहुत हरा-भरा है यहाँ बहुत प्रकार के गुलाब और अन्य पुष्प हैं। भारत के आधिकारिक उच्च पदाधिकारी राज्य के श्रीनगर और कश्मीर दौरे के दौरान यहीं रुकते हैं।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "The Raj Bhavan, J&K, India". मूल से 27 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 अगस्त 2012.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]