रागिनी द्विवेदी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
रागिनी द्विवेदी
Mega Actor Rajnikanth lighting the lamp at the inauguration of the 45th International Film Festival of India (IFFI-2014), in Panaji, Goa. The Governor of Goa, Smt. Mridula Sinha, the Chief Minister of Goa.jpg
रागिनी द्विवेदी (2013)
जन्म रागिनी द्विवेदी
24 मई 1990 (1990-05-24) (आयु 32)
बंगलौर, कर्नाटक, भारत
व्यवसाय अभिनेत्री, मॉडल
कार्यकाल 2009–वर्तमान

रागिनी द्विवेदी (जन्म:24 मई 1990) भारतीय मॉडल और फ़िल्म अभिनेत्री है जो दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करती है पर मुख्य तौर पर कन्नड़ फ़िल्मों में। एक मॉडल के रूप में, वह 2008 फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रही थी और 2009 पैंटालून फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटीफुल हेयर का पुरस्कार जीता था।

वीर मदकरी (2009) नामक फ़िल्म उनकी पहली फ़िल्म थी। उन्होनें कई सफल कन्नड़ भाषा की फिल्मों में अभिनय करके प्रसिद्धि प्राप्त की, केम्पे गौड़ा (2011), शिव (2012), बंगारी (2013) और रागिनी आईपीएस (2014), इस प्रकार उन्होनें खुद को कन्नड़ सिनेमा में अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया है।[1]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "I am Kannada cinema's most fashionable actress today – Ragini Dwivedi". southscope.in. 13 नवम्बर 2010. मूल से 6 मार्च 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 अप्रैल 2014. Italic or bold markup not allowed in: |publisher= (मदद)