रमन खत्री

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रमन खत्री
जन्म पुणे, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा फ़िल्म और टीवी अभिनेता
कार्यकाल १९९७ – अब तक
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

रमन खत्री एक भारतीय फिल्म और टीवी सीरियल के अभिनेता हैं।[1] वे डीडी नेशनल के धारावाहिक श्री कृष्णा सीरियल में धर्मराज युधिष्ठिर के किरदार पर से जाने जाते है।[2]

आरंभिक जीवन[संपादित करें]

रमन खत्री का जन्म पुणे में हुआ था. उनके पिता वेदप्रकाश खत्री फ़ौज में मेजर थे। वे 1971 में बांग्लादेश की लड़ाई में शहिद हो गए उसके बाद रमन खत्री अपनी माँ और अपने भाई गोविंद खत्री के साथ मुंबई में पले बढ़े।

कैरियर[संपादित करें]

रमन खत्री का एक्टिंग का शोख कॉलेज से था। वे कॉलेज के कई नाटकों में किरदार निभाते थे। एक्टिंग के साथ साथ वे डांस भी अच्छा करते थे। वे फ़िल्म अभिनेता गोविंदा को डांस सिखाते थे। एक बार गोविंदा ने उन्हें कहा कि उनकी फिल्म दो आँखे बारा हाथ मे एक किरदार है उन्होंने रमन खत्री से पूछा कि क्या वो इस फ़िल्म में रोल करेंगे तब उन्होंने हा कहा और यही से उनके एक्टिंग कैरियर की शरुआत हुई

1997 में गोविंदा की फ़िल्म दो आँखे बारह हाथ में किरादर निभाया और 1998 में कुदरत फ़िल्म में भी काम किया। उसके बाद उन्हें श्री कृष्णा सीरियल के निर्देशक रामानंद सागर का फ़ोन आया कि उन्हें श्री कृष्णा सीरियल में पांडवों की कास्टिंग करनी है और उन्हें वहा ऑडीशन के लिए कहा रमन खत्री को श्री कृष्णा में धर्मराज युधिष्ठिर के किरदार के लिए चुना गया इस किरदार में वे बहुत प्रख्यात हुए फिर उन्होंने डीडी नेशनल के शो शक्तिमान में कुमार रंजन और साहेब का किरदार निभाया उसके बाद ओम नमः शिवाय में हिरण्यकश्यप, भस्मासुर और विभीषण के किरदार निभाए। और श्री गणेशा सिरियल में भयासुर, जय हनुमान में भगवान परशुराम और इंद्रजीत, जय संतोषी मा में नारद का किरदार निभाया।

2001 में सब टीवी के शो ब्रह्मा विष्णु महेश सीरियल में उन्होंने महेश (शिव) का किरदार निभाया 2008 में रामायण में कुबेर और ऋषि वाल्मीकि का किरदार निभाया और धूम धड़ाका फ़िल्म में भी काम किया 2012 में उन्होंने लाइफ ओके के शो सावधान इंडिया में 985 वे एपिसोड में एपिसोड किरदार निभाया। उसके बाद उन्होंने सोनी टीवी के शोज अदालत और सी.आई.डी और ज़ी टीवी के फियर फाइल्स शोज़ में बहुत सारे एपिसोड किरदार निभाए सहारा वन के सीरियल जय जय जय बजरंगबली में विभीषण का किरदार निभाया, और अन्य कई टीवी सीरियल में काम किया।

फिल्मे और धारावाहिक[संपादित करें]

फिल्में[3][संपादित करें]

धारावाहिक[संपादित करें]

साल धारावाहिक भूमिका संदर्भ
1995-1997 श्री कृष्णा धर्मराज युधिष्ठिर [5]
1997 शक्तिमान कुमार रंजन/साहब
जय हनुमान परशुराम/इंद्रजीत
जय गंगा मैया भगवान शिव
1998 अभय कपिल कुमार
1998-2000 ओम नम शिवाय हिरण्यकश्यप/भस्मासुर/विभीषण
1999 औरत इंस्पेक्टर विक्रम
2000 जप तप व्रत देवराज इन्द्र
जय संतोषी माँ नारद
श्री गणेशा भयासुर/दयासुर
2001 ब्रह्मा विष्णु महेश महेश (शिव)
2002 रेत का दरिया एपिसोड किरदार
2007 गणेश लीला काशीनरेश
2008 रामायण कुबेर/ऋषि वाल्मीकि
2011 शमा असगर
देवों के देव... महादेव ऋषि अर्थवर्ण
2012 सावधान इंडिया एपिसोड किरदार (एपिसोड 985)
हर युग में आएगा एक अर्जुन दिनेश चोपड़ा
2013 फियर फाइल्स एपिसोड किरदार
सी.आई.डी गुड्डू (एपिसोड 931 और 932)
अदालत एपिसोड किरदार
2014 दर्द का रिश्ता केदारनाथ शर्मा

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "Raman Khatri Biography Info Page". nettv4u (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-04-28.
  2. "Raman Khatri All Serials & Shows | Cast & Crew". nettv4u (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-04-28.
  3. "Raman Khatri Complete Movies List from 2017 to 1997". www.bollywoodmdb.com. मूल से 28 अप्रैल 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2021-04-28.
  4. Hungama, Bollywood. "Qaidi Band Cast List | Qaidi Band Movie Star Cast | Release Date | Movie Trailer | Review- Bollywood Hungama" (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-04-28.
  5. "Hindi Tv Serial Shri Krishna - Full Cast and Crew". nettv4u (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-04-28.

बाहरी कड़िया[संपादित करें]