सामग्री पर जाएँ

रफी उद-दौलत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रफी उद-दौलत
मुगल सम्राट
Rafi' al-Daula Rafi' al-Shan Padshah ibn Bahadur Padshah,
शासनावधि1719
उत्तरवर्तीनेकुसियार
जन्म१६९६
निधनदिल्ली
राजवंशतैमूरी

रफी उद-दौलत (رفی الدولت) जिसे शाहजहां द्वितीय (شاه جہان ۲) भी कहा गया है (जन्म १६९६) १७१९ में अति लघु-काल के लिए मुगल सम्राट बना था। यह अपने भाई रफी उल-दर्जत की मृत्यु उपरांट गद्दी पर बैठा था। इसे भि उसी की तरह सैयद भ्राता ने बाद्शाह घोषित किया था। १७१९ में ही इसकी हत्या कर दी गयी थी।

मुग़ल सम्राटों का कालक्रम

[संपादित करें]
बहादुर शाह द्वितीयअकबर शाह द्वितीयअली गौहरमुही-उल-मिल्लतअज़ीज़ुद्दीनअहमद शाह बहादुररोशन अख्तर बहादुररफी उल-दर्जतफर्रुख्शियारजहांदार शाहबहादुर शाह प्रथमऔरंगज़ेबशाहजहाँजहांगीरअकबरहुमायूँइस्लाम शाह सूरीशेर शाह सूरीहुमायूँबाबर


पूर्वाधिकारी
रफी उल-दर्जत
मुगल सम्राट
१७१९
उत्तराधिकारी
नेकुसियार