रजनी राज़दान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रजनी राज़दान

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष
कार्यकाल
16 अगस्त 2014 से
पूर्वा धिकारी प्रो॰ डी.पी. अग्रवाल

राष्ट्रीयता भारतीय

श्रीमती रजनी राज़दान भारत के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वर्तमान अध्यक्षा हैं। 16 अगस्त 2014 को आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो॰ डी.पी. अग्रवाल ने उन्हें के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।[1]


श्रीमती राज़दान हरियाणा कैडर के 1973 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे 19 अप्रैल 2010 को आयोग की सदस्य बनी थीं। यूपीएससी में आने से पूर्व वह सचिव, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण और प्रशासनिक सुधार तथा जन शिकायते विभाग में सचिव थीं। वे भारत सरकार और हरियाणा सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "श्रीमती रजनी राज़दान यूपीएससी की अध्यक्ष बनीं". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 16 अगस्त 2014. मूल से 21 अगस्त 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2014.