रक्षा खडसे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रक्षा खडसे

कार्यकाल
24 मई 2014
पूर्वा धिकारी हरी जावडे
चुनाव-क्षेत्र रावेर
कार्यकाल
* २०१४-२०१९
  • २०१९-

जन्म 13 मई 1987 (1987-05-13) (आयु 36)
राष्ट्रीयता भारतीय
शैक्षिक सम्बद्धता बी .एस .सी. कॉम्प्युटर

रक्षा खडसे एक भारतीय राजनेता हे. वे रावेर लोकसभा क्षेत्र का प्ररतीनिधित्वा करती हे. वें सत्रहवीं लोक सभा की सांसद हैं। 2019 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के रावेर से निर्वाचित हुईं। वे भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध हैं।[1] [2]

रक्षा खडसे महाराष्ट्र के अनुभवी और बडे नेता एकनाथ खडसे की जोकी २०१४-२०१६ तक महाराष्ट्र राज्य के मंत्री थे उनकी बहु हे.


बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "भारतीय चुनाव आयोग की अधिसूचना, नई दिल्ली" (PDF). मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 15 सितंबर 2014.
  2. "Constituencywise-All Candidates". मूल से 18 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 मई 2014.

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

रक्षा खडसे महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर से हे. मुक्ताइनगर उत्तर महाराष्ट्र का एक शहर हे और मुक्ताईनगर तालुका का केंद्र भी हे. रक्षा खडसे महाराष्ट्र के पुर्व अर्थमंत्री एकनाथ खडसे की बहू हे.वे उनके दिवंगत बेटे निखिल खडसे की बीवी हे. वह बी.एस्सी. कंप्यूटर साइंस में स्नातक हे. उन्होंने अपनी शिक्षा नाशिक के के.एच.टी.एम. महाविद्यालय से ग्रहण की.

राजनीतिक जीवन[संपादित करें]

रक्षा निखिल खडसे महाराष्ट्र बीजेपी के बडे नेता एकनाथ खडसे की बहु हे. वें पहले कोथळी गाव की सरपंच बनी.उसके पश्यात वे रावेर लोकसभा क्षेत्र से २०१४ मे चुंकर आई और सांसद बन गई.

 २०१९ मे व फिर्से लोकसभा चुनाव चुनकर संसद पहुंची. उनका कार्य उनके निर्वाचन क्षेत्र में अबतक बहोथी साधारण रहा है.