रंगभूमि
दिखावट
रंगभूमि (Amphitheatre) ऐसा खुला स्थल होता है जहाँ मनोरंजन, खेल, शिक्षण और अन्य प्रायोजन होते हैं और जो दर्शकों के बैठने के लिए बने निर्माणों से घिरा होता है। आधुनिक काल में रंगभूमियों में दर्शकों को ढलान पर बने आसनस्थलों पर बैठाया जाता है, ताकि पीछे बैठे हुए दर्शकों को भी आयोजित प्रदर्शन दिख सके।[1][2]