सामग्री पर जाएँ

यूसुफ़ मुन्ना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कार्टूनिस्ट यूसुफ मुन्ना 1995 से अनेक पत्र-पत्रिकाओ और न्यूज़ पोर्टल के लिए कार्टून बनाते रहे है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे यूसुफ ने दैनिक 'स्वतंत्र चेतना' से अपने कैरियर की शुरुआत की। 1999 में वे नई दिल्ली आ गए। यहाँ वे 'कान्ति' साप्ताहिक समाचार पत्र में उपसम्पादक पद पर काम करते हुए कार्टून निर्माण के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। अब तक उनके कार्टून मासिक पत्रिका अंतर प्रवाह, इंडिया नेक्स्ट, मुस्लिम इंडिया, हिंदी दैनिक आवाम-इ-हिन्द, दैनिक सियासत, न्यूज़ पोर्टल twocircles.net, न्यूज़ पोर्टल indiatomorrow.net, आदि स्थानो पर प्रकाशित हो चुके है। वर्तमान में वे https://cartoonmirror.com/ और मासिक पत्रिका 'जनहित इंडिया' के लिए कार्टून बना रहे है। कार्टून के क्षेत्र में उनके योगदानो को सराहते हुए 2016 और 2018 में वे सम्मानित किये गए