यूरी ब्रान्फेनब्रेनर
दिखावट
यूरी ब्रान्फेनब्रेनर (२९ अप्रैल, १९१७ - २५ सितबर, २००५) रूसी-अमरीकी विकास मनोवैज्ञानिक थे जो अपनी 'ईकोलाजिकल सिस्टम्स थियरी' के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। उनके वैज्ञानिक योगदान एवं सहायता के कारण, अमेरिका में 'हेड स्टार्ट प्रोग्राम' सफल हुआ। उनका जन्म माॅस्को में हुआ था। उन्होने अपने जीवन का प्रमुख अंश अमेरीका में ही बिताया।
उनके पिताजी न्यू याॅर्क स्टेट इन्स्टिट्यूशन में नैदानिक रोगविज्ञानी थे।