इकाई पग-फलन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(यूनिट स्टेप फलन से अनुप्रेषित)
इकाई पग-फलन

इकाई पग-फलन (unit step function) या हेविसाइड पग-फलन (Heaviside step function) एक असतत फलन है, जिसका मान स्वतंत्र चर के ऋणात्मक मान के लिये शून्य होता है तथा धनात्मक मान के लिये एक होता है। इसे प्रायः H या u या θ से निरूपित किया जाता है। H(0) का मान क्या हो, इसका अधिक महत्त्व नहीं है।

यह फलन नियंत्रण सिद्धान्त तथा संकेत प्रसंस्करण में बहुत प्रयुक्त होता है। इसके अलावा संरचना इंजीनियरी में भी विभिन्न प्रकार के लोड वितरणों के गणितीय निरूपण के लिये इसका उपयोग किया जाता है। किया जाता है। इसका नाम इंग्लैण्ड के बहुज्ञ ओलिवर हेविसाइड (Oliver Heaviside) के नाम पर रखा गया है।

हेविसाइड फलन, डिरैक डेल्टा फलन का समाकल है: H′ = δ. इसी को कभीकभी निम्नलिखित प्रकार से भी लिखा जाता है-

विविक्त रूप (Discrete form)[संपादित करें]

इकाई पग-फलन को विविक्त चर n के फलन के रूप में भी लिख सकते हैं:

जहाँ n एक पूर्णांक है। ध्यान दें कि यहाँ H[0] के मान का महत्त्व है।

विविक्त-काल पग फलन का प्रथम अन्तर (first difference) विविक्त-काल इकाई इम्पल्स (discrete-time unit impulse)

यह फलन क्रोनेकर डेल्टा फलन का (Kronecker delta) का संचयी योग है:

जहाँ

विविक्त इकाई इम्पल्स फलन (discrete unit impulse function) है।

गुण[संपादित करें]

वैश्लेषिक सन्निकटन[संपादित करें]

पग फलन का सन्निकटन कई तरह के वैश्लेषिक निष्कोण वक्र (analytic smooth curves) द्वारा किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, इसे लॉजिस्टिक फलन द्वारा निरुपित किया जा सकता है-

ध्यान दें कि इसमें k का मान अधिक होने पर x = 0 के आसपास यह फलन अधिक तेजी से ऊपर उठेगा। साथ ही, H(0) = 1/2

सन्दर्भ[संपादित करें]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]