मॉनमाउथ क्रिकेट क्लब

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मॉनमाउथ क्रिकेट क्लब
व्यक्तिगत
कप्तानपॉल स्विंगवुड
अध्यक्षमार्टिन निव्ल
टीम की जानकारी
स्थापित1838
घरेलू मैदानचिप्नहम स्पोर्ट्स ग्राउंड
अधिकारीक वेबसाइट:Monmouth Cricket Club

मॉनमाउथ क्रिकेट क्लब (अंग्रेज़ी: Monmouth Cricket Club) चिप्नहम स्पोर्ट्स ग्राउंड, मॉनमाउथ, वेल्स, में आधारित क्रिकेट क्लब है।

इतिहास[संपादित करें]

मॉनमाउथ में क्रिकेट क्लब वर्ष 1838 से है।[1] क्लब ने तीन बार (2003, 2004, 2005) हियरफोर्डशायर मार्चस् लीग एण्ड कप में जीत दर्ज की, तथा इसके पश्चात वॉस्टरशायर काउंटी लीग में प्रगति के बाद, क्लब ने वहाँ डिवीजन 2 में पदोन्नति होने में सफलता प्राप्त की। वे चार साल तक लीग में बने रहे और 2010 में डिवीजन 1 में संवर्धन के करीब आ गए।[2]

वर्ष 2011 में क्लब को किंग्स हेड होटल (जे डी वेदरस्पून) ने प्रायोजित किया। वहाँ दीवार पर क्लब की फ्रेम में लगी कमीज़ और नोटिसबोर्ड है, तथा क्लब अपनी मासिक बैठकों को पब में आयोजित करता है।[3]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Monmouth Cricket Club", Berrow's Worcester Journal (वॉर्सेस्टर, इंग्लैंड), पृ॰ 1, 31 मई 1838 |access-date= दिए जाने पर |url= भी दिया जाना चाहिए (मदद)
  2. "Monmouth Cricket Club" (अंग्रेज़ी में). monmouthcricketclub.webs.com मॉनमाउथ क्रिकेट क्लब. मूल से 5 मार्च 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 मार्च 2012.
  3. "Support for Monmouth Cricket Club" (अंग्रेज़ी में). 7 सितंबर 2011. मूल से 24 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 मार्च 2012.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

औपचारिक जालस्थल