सामग्री पर जाएँ

मैसूर–अजमेर एक्स्प्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मैसूर–अजमेर एक्स्प्रेस (16209 / 16210) भारतीय रेल के दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित मेल एक्स्प्रेस ट्रेन है। यह ट्रेन अजमेर जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:AII) और मैसूर जंक्शन रेलवे स्टेशन (स्टेशन कोड:MYS) के मध्य चलती है। अजमेर जंक्शन से मैसूर जंक्शन के मध्य रेलगाड़ी क्रमांक 16210 है जबकि विपरीत दिशा में रेलगाड़ी संख्या 16210 है। यह कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान को जोड़ती है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]