मेजर क्लब लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट 2021

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
2020-21 मेजर क्लब लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट
दिनांक 24 मार्च – 11 अप्रैल 2021
प्रशासक श्रीलंका क्रिकेट
क्रिकेट प्रारूप लिस्ट ए क्रिकेट
टूर्नमेण्ट प्रारूप राउंड-रॉबिन नॉकआउट
आतिथेय  श्रीलंका
विजेता नोडिस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब
प्रतिभागी 26
खेले गए मैच 79
सर्वाधिक रन जेनिथ लियनेज (461)
सर्वाधिक विकेट बिनुरा फर्नांडो (23)
2019–20 (पूर्व)

2020–21 मेजर क्लब लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट एक लिस्ट ए क्रिकेट प्रतियोगिता थी जो श्रीलंका में हुई थी। यह 24 मार्च से 11 अप्रैल 2021 तक चला, जिसमें छब्बीस टीमों ने हिस्सा लिया।[1] चिलाव मैरियन्स क्रिकेट क्लब डिफेंडिंग चैंपियन था, जिसने 2019–20 इनविटेशन लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट जीता।[2]

28 मार्च 2021 को ग्रुप ए में श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब और ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के बीच हुए मैच में, आर्मी स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान थिसारा परेरा ने दिलन कोरे की गेंदबाजी पर एक ओवर में छह छक्के मारे।[3] परेरा घरेलू क्रिकेट मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बने[4] और उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया।[5]

नोडिस्क्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब और रगामा क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया,[6] जिसके साथ नोडिस्क्रिप्ट्स ने 145 रन से मैच जीता।[7]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Chilaw Marians look to retain SLC L/O title". Daily News. अभिगमन तिथि 23 March 2021.
  2. "Dominant Chilaw Marians crowned champions". The Papare. अभिगमन तिथि 31 December 2019.
  3. "Sri Lanka all-rounder Thisara Perera smacks six sixes in an over in a domestic match". Cric Tracker. अभिगमन तिथि 29 March 2021.
  4. "Thisara Perera Hits Six Sixes In An Over, Becomes First Sri Lankan Cricketer To Do So In Domestic Cricket". Cricket Addictor. अभिगमन तिथि 29 March 2021.
  5. "Thisara Perera becomes first Sri Lankan to smash six sixes in an over". ESPN Cricinfo. अभिगमन तिथि 29 March 2021.
  6. "Tharanga strokes ton; NCC, Ragama through to finals". The Papare. अभिगमन तिथि 11 April 2021.
  7. "NCC emerge champions as Mishara strikes another ton". Nation.lk. मूल से 12 अप्रैल 2021 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 12 April 2021.