मूत्र-परीक्षा
पठन सेटिंग्स
मूत्र की चिकित्सीय परीक्षा (Clinical urine tests) के अन्तर्गत मूत्र के वे सारे परीक्षण हैं जो रोग के निदान के उद्देश्य से किये जाते हैं। इसमें सबसे सामान्य परीक्षण मूत्रविश्लेषण (urinalysis (UA)) है जो रोगों के निदान में प्रयुक्त सबसे आम विधि है। मूत्र के अन्य परीक्षण हैं- मूत्र कल्चर (urine culture) तथा मूत्र के विद्युत अपघट्यों का स्तर।
बाहरी कड़ियाँ
[संपादित करें]- मूत्र की जाँच
- वंगसेनसंहिता में मूत्र-परीक्षा प्रकरण (विश्व आयुर्वेद परिषद पत्रिका, मई २०१६, पृष्ट ३०)