मुराद तृतीय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
मुराद तृतीय
مراد ثالث
उस्मानिया साम्राज्य के सुल्तान
क़ैसर-ए-रूम
ख़ादिम उल हरमैन अश्शरीफ़ैन
ख़लीफ़ा-ए-इस्लाम
Sultan Murad III.jpeg
12वें उस्मानी सुल्तान (पादिशाह)
शासनावधि15 दिसम्बर 1574 – 16 जनवरी 1595
पूर्ववर्तीसलीम द्वितीय
उत्तरवर्तीमहमद तृतीय
जन्म4 जुलाई 1546
बोज़दाआन या मनिसा
निधन16 जनवरी 1595(1595-01-16) (उम्र 48)
तोपकापी सराय
समाधि
मुराद तृतीय मज़ार, हागिया सोफिया
पत्नियाँसफ़िया सुल्तान
शम्सिरुहसर ख़ातून
शाहेहुबान ख़ातून
पूरा नाम
मुराद बिन सलीम
शाही ख़ानदानउस्मानी राजवंश
पितासलीम द्वितीय
मातानूरबानो सुल्तान
धर्मसुन्नी इस्लाम
तुग़रामुराद तृतीय مراد ثالث के हस्ताक्षर

मुराद तृतीय (उस्मानी तुर्कीयाई: مراد ثالث मुराद-इ सालि, तुर्कीयाई: III.Murat) (4 जुलाई 1546 – 15/16 जनवरी 1595) 1574 से 1595 में अपनी मौत तक उस्मानिया साम्राज्य के सुल्तान रहे। मुराद तृतीय एक कमज़ोर और ऐश-परस्त शासक थे जो हरम से बहुत ग्रस्त थे जहाँ पहले उनकी माँ नूरबानो सुल्तान और फिर उनकी पसंदीदा बीवी सफ़िया सुल्तान का ज़ोर चलता था। उनके दौर में साम्राज्य संभालने के ज़िम्मे मुख्य रूप से वज़ीरेआज़म महमद सौकुली पाशा के हाथों में था जो अक्तूबर 1579 में अपने क़तल तक पदाधिकारी रहे और सुल्तान की कमज़ोरी का असर साम्राज्य पर न पड़ने दिया। मुराद तृतीय के दौर में ईरान और ऑस्ट्रिया के साथ कई जंगें लड़ी गईं। उनके दौर में उसमानी अर्थव्यवस्था और अन्य संस्थाओं के पतन का आग़ाज़ हुआ था।

सन्दर्भ[संपादित करें]