मुज़फ़्फ़रगढ़ ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
यह लेख पाकिस्तान के ज़िले के संबंध में है। इसके समनाम नगर हेतु देखें: मुज़फ़्फ़रगढ़
मुज़फ़्फ़रगढ़
ज़िला
मुज़फ़्फ़रगढ़ is located in पृथ्वी
मुज़फ़्फ़रगढ़
मुज़फ़्फ़रगढ़
पंजाब के ज़िलों के नक़्शे पर मुज़फ़्फ़रगढ़ ज़िला 23 नंबर से अंकित है
देशपाकिस्तान
सूबा(प्रांत)पंजाब
प्रशासनिक मुख्यालयमुज़फ़्फ़रगढ़
क्षेत्र8249 किमी2 (3,185 वर्गमील)
जनसंख्या (1998)[1]
 • कुल26,35,903
 • घनत्व320 किमी2 (800 वर्गमील)
समय मण्डलPKT (यूटीसी+5)
प्रमुख भाषाएँ (1981)पंजाबी[2]
उर्दू

मुज़फ़्फ़रगढ़ ज़िला, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक ज़िला है। इसका प्रशासनिक मुख्यालय, मुज़फ़्फ़रगढ़ शहर है। इस ज़िले का कुल क्षेत्रफल 8,249 है, तथा वर्ष 1998 की जनगणना के अनुसार, इसकी कुल जनसंख्या 2,635,903 थी।[1] यहाँ बोले जाने वाली प्रमुख भाषा पंजाबी है, जबकि उर्दू प्रायः हर जगह समझी जाती है। साथ ही अंग्रेज़ी भी अधिकांश शहरी केन्द्रों में समझी जाती है। प्रभुख प्रशासनिक भाषाएँ उर्दू और अंग्रेज़ी है।


सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "जिलानुसार आँकड़े" (PDF). पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ़ स्टॅटिस्टिक्स. मूल से 15 नवंबर 2018 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 14 सितंबर 2016.
  2. Stephen P. Cohen (2004). The Idea of Pakistan. Brookings Institution Press. पृ॰ 202. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 0815797613.

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]