मुक्त-डिजाइन आन्दोलन
पठन सेटिंग्स
(मुक्त अभिकल्प से अनुप्रेषित)
मुक्त-डिजाइन आन्दोलन (open-design movement) के अन्तर्गत लोग या संस्थाएँ सार्वजनिक रूप से साझा किए गए डिजाइन सम्बन्धी जानकारी के द्वारा भौतिक उत्पाद, मशीनें, और प्रणालियाँ विकसित करते हैं। इस आन्दोलन के अन्तर्गत मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयर तथा मुक्तस्रोत हार्डवेयर दोनों का विकास सम्मिलित है। इस प्रक्रिया में इन्तरनेट की सहायता ली जाती है और प्रायः बिना किसी रूपए-पैसे के आदान-प्रदान के आगे बढ़ती है। इस आन्दोलन का भी लक्ष्य वही है जो मुक्त-स्रोत आन्दोलन का है किन्तु यहाँ भौतिक उत्पाद बनाने पर बल दिया जाता है, न कि सॉफ्टवेयर पर।[1] मुक्त डिजाइन में अन्तिम उत्पाद प्रायोक्ताओं द्वारा डिजाइन किया जाता है नकि किसी कम्पनी आदि द्वारा।
- ↑ "Open collaborative design". AdCiv. 2010-07-29. मूल से 29 जून 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-06-16.