मीशा शफ़ी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मीशा शफ़ी
जन्म 1 दिसम्बर 1981 (1981-12-01) (आयु 42)
पेशा गायिका, अभिनेत्री
जीवनसाथी Mahmood Rahman
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}
वेबसाइट
http://meeshashafi.pk

मीशा शफ़ी (उर्दू: میشا شافی) एक पाकिस्तानी पार्श्व गायिका, अभिनेत्री एवं मौडल हैं।[1]

प्रारम्भिक जीवन[संपादित करें]

मीशा शफ़ी का जन्म पाकिस्तानी अभिनेत्री साबा हमीद और सैयद परवेज शफ़ी के यहां हुआ था।

कैरियर्[संपादित करें]

फैशन कैरियर[संपादित करें]

मीशा ने अपना कैरियर फैशन डिजाइन के साथ शुरु किया और अब वह पाकिस्तान की प्रमुख फैशन मौडलों मे से एक हैं।[2]

अभिनय[संपादित करें]

शफ़ी ने टेलिविज़न कार्यक्रमों जैसे "मोहब्बत ख्वाब की सूरत" और "यह ज़िन्दगी तो वो नहीं" में काम किया है। वह मोहसिन हमीद के द रिलक्टैंट फन्डामेंटलिस्ट के हौलीवुड अवतरण में केट हडसन, लीव श्राइबर, रिज़ अहमद, कीफ़र सुदरलैंड और ओम पुरी के साथ आ रही हैं। उन्होंने बिलाल लश्वारी की वार में भी काम किया है जो कि अभी निर्माण की स्थिति में है।

गायन[संपादित करें]

Shafi was lead the vocalist for Overload from 2008 until 2011. वह कोक स्टूडियो में अकेले एवं अरिफ़ लोहर के साथ आ चुकी हैं। लोहर के साथ गाय हुआ उनका गीत यू ट्यूब पर ६ मिलियन हिट्स से भी ज्यादा ले चुका है और कोक स्टूडियो का अभी तक का ज्यादा देखा हुआ गीत है। She has also contributed to the soundtrack of The Reluctant Fundamentalist in a track produced by her husband, musician महमूद रहमान।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "About: Meesha Shafi". Web PK. मूल से 11 दिसंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अगस्त 13, 2011.
  2. "Meesha interview with Fashion Central". Fashion Central. 6 अप्रैल 2010. मूल से 22 जनवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि अगस्त 13, 2011.

बाहरी कडियां[संपादित करें]