मीडियाविकि वार्ता:Gadget-wikEd.js

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

यह पृष्ठ मीडियाविकि:Gadget-wikEd.js पन्ने के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

User:SM7/wikEd.js पर आपत्ति[संपादित करें]

@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी:जी, चूँकि मीडियाविकि:Gadget-wikEd.js एक मीडियाविकि उपकरण हैं और इसमें सदस्य:SM7 के पृष्ठ से स्क्रिप्ट लोड हो रही हैं। और उपकरणों के पृष्ठ को केवल प्रबंधक ही सम्पादित कर सकते हैं। अन्त: उपकरणों में सदस्य पृष्ठ से स्क्रिप्ट लोड करना सदस्यों को अप्रत्यक्ष रूप से प्रबंधकीय शक्ति देता हैं। यहाँ किसी सदस्य की विश्वसनीता पर कोई सवाल नहीं हैं सदस्य विश्वसनीय हैं। लेकिन इस अभ्यास पर मेरा विरोध ही रहेगा। चाहे स्क्रिप्ट किसी वर्तमान प्रबन्धक के पृष्ठ से लोड हो रही हो। इसे तत्काल हटाया जाये।--जयप्रकाश >>> वार्ता 14:57, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]

@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: मैं स्वीकार करता हूँ कि उक्त तरीके से उपकरण को अपने व्यक्तिगत नामस्थान की स्क्रिप्ट से लोड करने का कार्य मैंने इसीलिए किया था कि भविष्य में प्रबंधक न रहने पर भी आवश्यकता पड़ने पर इस उपकरण को सुचारु रूप से चलाने के लिए स्क्रिप्ट को संपादित कर सकूँ। इसमें "अप्रत्यक्ष रूप से प्रबंधकीय शक्ति" हासिल करने की कोई मंशा नहीं थी, न ही यह उमीद थी कि हिंदी विकिपीडिया पर ऐसे अद्भुत लोगों का आगमन होगा जिन्हें "शक्ति" में इतनी रुचि है कि ऐसे सुविधा हेतु किये गए बदलाव पर पेट दर्द होने लगेगा। वर्तमान में इस स्क्रिप्ट को सभी प्रबंधक और मैं संपादित कर सकते हैं। मुझे विश्वसनीय होने के सर्टिफिकेट की ज़रूरत कत्तई नहीं है और वर्तमान प्रबंधकों से अनुरोध है कि तत्काल अपनी वह "शक्ति" कब्ज़े में कर लें जिसका मैंने अपहरण कर रखा है। --SM7--बातचीत-- 16:16, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: आपकी विश्वसनीयता पर कोई शक नहीं है और आपका इरादा भी नेक था ऐसा सबको पता है। मेरे ख्याल से कोई गलतफहमी हुई है। जयप्रकाश जी भी ऐसा कत्तई नहीं सोच रहे होंगे। खैर मुझे तो कोई खास तकनीकी जानकारी नहीं है। अगर कोई प्रबंधक इन्हें SM7 के सदस्य स्थान से हटाना चाहता है तो हटा सकता है लेकिन मुझे अभी कोई उसकी तत्काल जरूरत महसूस नहीं होती। बाकी जैसे और लोगों की राय।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 16:26, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
@Jayprakash12345: इस स्क्रिप्ट की सहायता से कोई भी प्रबन्धक सदस्य अधिकार बदलने अथवा कोई गलत तरिके से विध्वंशकारी कार्य करने की क्षमता रखता है, वैसे किसी भी सदस्य की स्क्रिप्ट को सम्पादित करने का अधिकार प्रबन्धकों के पास भी होता है अतः इसमें मुझे नहीं लगता कि किसी भी तरह का नुकसान है। इसके अतिरिक्त यदि कोई सदस्य प्रबन्धकों के कार्य को कम करता है तो उसमें भी विकिपीडिया का कोई नुकसान नहीं दिखाई देता। इन स्थितियों में मुझे नहीं लगता कि इस तरह के प्रयोगों को हटाना चाहिये। हाँ, यदि सदस्य सक्रिय नहीं रहता है अथवा गलत गतिविधियाँ करता है तो आप सूचित कर देना। इस स्थिति से तुरन्त प्रभाव से निबटा जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:05, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
@SM7: आपको जैसे सोचना हैं सोचे। @संजीव कुमार: क्या आप हिन्दी विकि को स्थानीय स्तर तक समझना चाहते हैं? ग्लोबल स्तर पर आपको इस प्रकार के अभ्यास के बड़े नुकसान देखने को मिल जायेंगे। जहाँ सदस्यों के स्क्रिप्ट ने गड़बड़ी की हो। जिनसे परेशान हो कर विकीमीडिया फाउंडेशन phab:T190015 जैसे कदम उठा रहा हैं। जहाँ प्रबन्धको से भी यह अधिकार छीना जायेगा। देने को बहुत सन्दर्भ हैं लेकिन दूसरे को "पेट दर्द होने लगेगा" जैसी बातो में मजा आएगा। तो मेरी ओर से चर्चा समाप्त।--जयप्रकाश >>> वार्ता 18:07, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
@Jayprakash12345: यदि ऐसा होता है तो बहुत अच्छी बात है। यदि प्रबन्धक को मतदान द्वारा हटाया जाता है तो बात अलग है और यदि भविष्य में कुछ उत्पात दिखाई दिया तो कार्यवाही की जायेगी। यदि आपको लगता है यह कार्य करना चाहिये तो कृपया प्रबन्धक सूचनापट पर लिखें, वहाँ प्रबन्धकों के मतदान से फैसला लेना अच्छा विकल्प होगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:11, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
@संजीव कुमार: जी, मुझे पेट दर्द वाला साबित नहीं होना हैं। अन्त दूर से ही नमस्ते। मैंने अच्छी नियत और तर्क के साथ बात रखी। जिसमें सदस्य इसे व्यक्तिगत ले गए। आप और जो विरोध कर रहे हैं वे जानते हैं कि इस तरह का अभ्यास नहीं किया जाता हैं। चाहे विकि पर एक भी प्रबन्धक क्यों ही न रह जाये। लेकिन फिर भी वह अपने मन को झूठी ख़ुशी देना चाहते हैं। तो उन्हें मुबारक--जयप्रकाश >>> वार्ता 18:23, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]
@Jayprakash12345: बड़ी विकि-समूहों (जैसे अंग्रेजी विकि) के लिए ऐसी प्रथा घातक हो सकती है लेकिन हिन्दी विकि-समूह वर्तमान में ऐसे समूहों में नहीं आते और जब आ जायेंगे तो इसको हटा दिया जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:48, 20 जून 2018 (UTC)[उत्तर दें]